
नई दिल्ली, 14 जून, 2024 : लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) ने ब्रेट ली, हरभजन सिंह और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को LLC 10 की विभिन्न फ्रैंचाइजी के लिए मेंटर बनाने की सहर्ष घोषणा की है। ये मेंटर इन फ्रैंचाइजी के खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। लीजेंड्स से खेल सीखने और निखारने का यह अवसर जिन्दगी में पहली बार इन खिलाड़ियों को मिलने वाला है।
उत्तर प्रदेश में पहले सीजन का आगाज
नए हाइपर लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत उत्तर प्रदेश के 10 शहरों में क्रिकेट खेले जाएंगे। इन खिलाड़ियों को दिग्गज क्रिकेटरों की देखरेख में अपना खेल निखारने का मौका मिलेगा। पहले दौर के मैच वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा और गोरखपुर में खेले जाएंगे। इसके बाद भारत के अन्य राज्यों में खेले जाएंगे। अधिक से अधिक क्रिकेट प्रेमियों को शामिल करने और उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे। यह आयोजन सरकार की ‘फिट इंडिया’ पहल में बड़ा योगदान होगा, क्योंकि भारत भर के क्रिकेट प्रेमियों को प्रीमियम क्रिकेट खेलने के लिए अवसर मिलेंगे।
भारत के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा, ‘‘क्रिकेट ने मेरी जिन्दगी बना दी। मैं तो एक ‘खोटा सिक्का’ था, लेकिन क्रिकेट ने मुझे वह मुकाम दिया जहां मैं आज हूं। अब क्रिकेट के लिए कुछ करने की मेरी बारी है। दरअसल यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम क्रिकेट प्रेमियों और प्रतिभाओं के लिए कुछ करें। हमें एकजुट हो कर क्रिकेट के बेहतर भविष्य के लिए काम करना है।’’
वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार ब्रेट ली ने कहा, ‘‘भारत के लोग क्रिकेट और क्रिकेटर दोनों के दीवाने हैं। मैं भारत को हमेशा मेरे दूसरे घर की तरह मानता हूं। भारतीय प्रशंसकों से मुझे जो प्यार और स्नेह मिला है, उसका कोई मुकाबला नहीं है। मैं क्रिकेटरों की मेटरिंग करने के लिए उत्साहित हूं।’’
80 दिनों तक चलेगा क्रिकेट कार्निवल
यह क्रिकेट कार्निवल 80-दिनों का है। इसमें प्रत्येक शहर के क्रिकेट प्रेमियों को एकजुट किया जाएगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट की पहल एलएलसी 10 क्रिकेट प्रेमियों और लीजेंड दोनों के लिए बड़ा अवसर है। यह तमाम ब्रांडों को क्रिकेट के माध्यम से लोगों से जुड़ने और कारोबार में पैर जमानेे का मौका होगा। इससे जुड़े स्टार मेंटर न सिर्फ खेल प्रशंसकों को आकर्षित करेंगे, बल्कि खेल को पेशेवर अंदाज भी देंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, ‘‘हम एक स्पष्ट दृष्टिकोण के साथ शुरुआती स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा दे रहे हैं। यही वजह है कि हम टियर 2 और टियर 3 शहरों में क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ा रहे हैं। हमारे फ्रैंचाइजी क्रिकेट मॉडल ने भारी संख्या में प्रशंसकों को जोड़ा है, जिनकी तादाद लगातार बढ़ रही है। इस अवसर पर हम प्रशंसकों और क्रिकेट प्रेमियों से जुड़ कर एक अटूट रिश्ता बनाएंगे। हम ने युवा प्रतिभाओं को दिग्गज क्रिकेटरों से प्रशिक्षण लेने की जमीन तैयार की दी है।’’
दक्षिण अफ्रीका के जाने-माने दिग्गज क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने कहा, ‘‘यह खेल प्रेमियों को जोड़ने और साथ ही युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने का बहुत नेक विचार है। एलएलसी टेन 10 से बतौर मेंटर जुड़ कर मैं बहुत खुश हूं।’’
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

