
Harbhajan Singh (Image Credit- Twitter X)
अगले साल भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेला जाएगा। इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले क्रिकेट विश्लेषक और जानकार सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी करते हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं, अब इसी क्रम में नया नाम भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का जुड़ गया है। हरभनज ने उन टीमों के नाम बताए हैं, जो इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। इसके अलावा उन्होंने टूर्नामेंट जीतने वाली टीम के बारे में भी जानकारी दी है।
हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लेजेंड्स 90 की रिलीज के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के सेमीफाइनल के लिए 4 टीमों का चुनाव किया है। हरभजन सिंह सबसे पहले टीम इंडिया को साल 2026 का चैंपियन बताया और इसके साथ ही सेमीफाइनल के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान को जगह दी है।
ऑस्ट्रेलिया टीम का नाम लेने के साथ ही हरभजन सिंह ने बताया की वो ऐसी टीम है जो किसी भी ट्रॉफी को जीतने का दम रखती है। वहीं अफगानिस्तान टीम के स्पिन यूनिट को लेकर भज्जी ने कहा की वो अपने इस खास खाबिलियत की वजह से सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।
हरभजन सिंह ने आगे कहा- भारतीय क्रिकेट टीम को अपना खिताब बचाने के लिए अपना पूरा जोर लगाना होगा। खास बात रही ऑस्ट्रेलिया की तो उनका अंदाज सबसे अलग और सबसे जुदा रहा है खास तौर पर ICC टूर्नामेंट्स के दौरान। वहीं हरभजन सिंह ने इंग्लैंड का नाम भले ही सेमीफाइनलिस्ट टीम के तौर पर नहीं रखा हो, लेकिन पिछले बार 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में वो सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन, रिंकू सिंह।
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

