
Riyan Parag (Image Credit- Twitter X)
जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 डेब्यू में औसत प्रदर्शन करने के बावजूद युवा हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विश्वास दिखाया है। बता दें कि इस दौरे पर खेले गए तीन मैचों में पराग ने सिर्फ 24 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ ना सिर्फ टी20 बल्कि वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है।
गौरतलब है कि इस समय तिलक वर्मा इंजरी का सामना कर रहे हैं, इस वजह से भी पराग को मौका है। लेकिन बीसीसीआई से करीब से जुड़ एक सोर्स की मानें तो अब आने वाले समय में पराग टीम इंडिया की ओर से लगातार खेलते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि BCCI पराग को भविष्य के लिए तैयार करने की प्लानिंग कर रही है।
BCCI सोर्स ने दी बड़ी जानकारी
बता दें कि हाल में ही बीसीसीआई एक सोर्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- रियान पराग एक बेहद प्रतिभाशाली हैं, और उन्होंने अपने खेल के रवैये में कई गुना सुधार किया है। अब वह विकेट पर टिक कर खेलना चाह रहे हैं। वह टीम में अपने महत्व को बढ़ाने के लिए, अच्छी गेंदबाजी कर सकता है, और एक शानदार फील्डर है। सेलेक्टर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना चाहते हैं।
सोर्स ने आगे हर्षित राणा के टीम में चयन को लेकर कहा- वह याॅर्कर और धीमी गेंद फेंक सकते हैं। डेथ ओवर्स में अपने वैरिएशन से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। यही बात उन्हें व्हाइट बाॅल क्रिकेट में एक अच्छा विकल्प बनाती है।
खैर, अब देखने लायक बात होगी कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रियान पराग कैसा प्रदर्शन करने वाले है। अगर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया, तो वे लंब समय तक टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

