
क्रिकेट के मैदान पर अपने शांत और शांत स्वभाव के लिए प्रसिद्ध महान एमएस धोनी को खेल के इतिहास में सबसे महान कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्हें अपने फैंस द्वारा ‘कैप्टन कूल’ का निकनेम भी मिला। हालांकि धोनी को फैंस ने कई बार क्रिकेट के मैदान पर गुस्सा होते देखा है। इनमें से एक सबसे बड़ी घटना आईपीएल 2019 के दौरान की है जब नो बॉल विवाद के चलते धोनी बीच मैच में मैदान पर घुस गए थे और अंपायरों से लड़ने लगे थे।
अब इस घटना पर सीएसके के पूर्व तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने बात की है और बताया है कि उस दौरान ड्रेसिंग रूम का माहौल क्या था। बता दें, 2019 आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए एक मुकाबले के दौरान अंपायर द्वारा नो बॉल देकर फैसला वापस लिए जाने पर विवाद हुआ था। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए कुछ 8 रनों की दरकार थी।
बेन स्टोक्स की एक गेंद कमर के ऊपर थी, एक अंपायर ने इसे नो बॉल दिया था जबकि दूसरे ने स्क्वॉयर लेग पर खड़े अंपायर ने इस फैसले को पलट दिया था। इस बात से आग बबूला हुए माही अंपायर से लड़ने मैदान पर घुस गए थे।
हम चिल्ला रहे थे, मत जाओ, मत जाओ, मत जाओ- एमएस धोनी को लेकर बोले मोहित शर्मा
इस घटना को याद करते हुए मोहित शर्मा ने 2 स्लॉगर के पॉडकास्ट पर कहा, “हम लोग डगआउट में थे, हम चिल्ला रहे थे, मत जाओ, मत जाओ, मत जाओ। लेकिन उन्होंने पीछे मुड़ के देखा भी नहीं। वो ऐसे गए हैं ना, जब लगा की भाई शेर घुस गया है। वह पहले ही गुस्से में थे क्योंकि वह गलत समय पर आउट हो गए थे। वह आउट होकर डग आउट में आए ही थे कि अगली गेंद नो बॉल हो गई और अंपायर ने नहीं दिया।”
उन्होंने आगे बताया, “जब वह वापस लौटे तो उन्होंने मुझसे लैपटॉप लाने को कहा। फिर वीडियो विश्लेषक ने उन्हें वीडियो दिखाया और उन्होंने कहा, ‘यह नो-बॉल थी। हालांकि, उन्हें मैदान में जाने का पछतावा भी हुआ था। पर मैच इतना रोमांचक था कि यह सब पलक झपकते हो गया।”
आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी
IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

