
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2024 टी-20 वर्ल्ड कप मैच से पहले विराट कोहली पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि टीम केवल एक व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहती है। रोहित ने स्वीकार किया कि आयरलैंड के खिलाफ कोहली अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान के पास अच्छा प्रदर्शन करने का अनुभव है।
रविवार, 9 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने दूसरे टी-20 वर्ल्ड कप मैच में मेन इन ब्लू का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। अपने पहले मैच में मेन इन ब्लू ने इसी मैदान पर आयरलैंड को आठ विकेट से हराया था।
विराट कोहली के फॉर्म पर रोहित शर्मा ने कह दी बड़ी बात
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 में न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के बहुप्रतीक्षित ग्रुप ए मुकाबले से पहले मीडिया से बात की। रोहित ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”मैं मैच जीतने के लिए किसी एक व्यक्ति पर निर्भर नहीं रहना चाहता। सभी को अच्छा करने की जरुरत है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेला। पहले मैच में वह अच्छा नहीं कर सके। लेकिन हम सभी को पता है कि वह अपने साथ बहुत सारा अनुभव लेकर आए हैं।”
आपको बता दें कि, विराट कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद शानदार है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 488 रन बनाए हैं। उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी नाबाद 82 रन है, जो उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी। इस मैच में उन्होंने टीम इंडिया को अकेले दम पर जीत दिलाई थी।
वहीं इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में असमान उछाल वाली पिच पर एकतरफा मुकाबला जीती थी। हालांकि कई बल्लेबाजों को गेंदें लगी थी जिसके बाद उस पिच को लेकर काफी आलोचना हुई थी। इस पर आईसीसी ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह बेहतर विकेट तैयार करेगा।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

