

इस महीने के अंत में शुरू होने वाले आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं। तो वहीं, आज 10 सितंबर को टूर्नामेंट का एक प्रोमो वीडियो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले खिताब जीतने की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ऑलराउंडर एलिस पैरी का एक बड़ा बयान सामने आया है। पैरी ने कहा है कि आगामी टूर्नामेंट के लिए उनकी टीम में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी काफी गहराई है। बता दें कि महिला वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 4 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी।
एलिस पैरी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि महिला वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले एलिस पैरी ने आईसीसी के हवाले से कहा- हम इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं कि हम बेहद भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी गहराई है। मुझे लगता है कि हमने शुरुआत से ही खेल पर पकड़ बनाने और यथासंभव लंबे समय तक अपनी पकड़ बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा बदलाव किया है।
पैरी ने आगे कहा- आपको परिस्थितियों और कुछ परिस्थितियों के अनुसार ढलना पड़ता है, लेकिन ऐसा लगता है कि टीम के भीतर एक वास्तविक भावना है कि हम उस दिन सभी की प्रतिभा का उपयोग कर सकें। ज्यादातर समय यह एक व्यक्ति का दिन होता है, लेकिन अगर हम वास्तव में इसमें निरंतरता बनाए रख सकें, तो हमारे पास अक्सर सफल होने की अच्छी संभावना होती है।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम
एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहम
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

