
Smriti Mandhana (Image credit Twitter – X)
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाल मचाया। 17 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए मंधाना ने 61 गेंदों में शानदार 96 रन की पारी खेली और अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई। उनकी इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
हालांकि, वह सिर्फ 4 रन से शतक से चूक गईं, लेकिन उनकी यह पारी WPL के इतिहास में दर्ज हो गई। मंधाना का यह स्कोर अब WPL में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए नाबाद 95 रन बनाए थे।
मंधाना की बल्लेबाजी में आक्रामकता और समझदारी दोनों का बेहतरीन मेल देखने को मिला। मैच के बाद उन्होंने बताया कि रन चेज करते समय उन्हें पता था कि किन गेंदबाजों पर अटैक करना है और किनका सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य का पीछा करना स्कोर बनाने से आसान होता है, क्योंकि बल्लेबाज को पता होता है कि कितना स्कोर बनाना है।
मंधाना-वॉल की रिकॉर्ड साझेदारी, RCB की लगातार चौथी जीत
इस मैच में मंधाना ने जॉर्जिया वॉल के साथ 142 रन की साझेदारी की, जो WPL इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई। इसके साथ ही मंधाना उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गईं, जिन्होंने सबसे ज्यादा 100+ रन की साझेदारियों में हिस्सा लिया है। इस मामले में वह नेट स्किवर-ब्रंट, शेफाली वर्मा और मेग लैनिंग के बराबर पहुंच गई हैं।
दूसरी ओर, इस जीत के साथ उन्होंने इस सीजन में लगातार चौथी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। टीम ने अब तक खेले गए चारों मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
खैर, अब आरसीबी का अगला मुकाबला गुजरात जायंट्स महिला टीम से 19 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में होगा। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, आरसीबी की टीम इस सीजन में खिताब की मजबूत दावेदार नजर आ रही है।
SL vs ENG: शतक के बाद हैरी ब्रूक का WWE स्टाइल सेलेब्रेशन वायरल, बीच मैदान की स्टीव ऑस्टिन की नकल
U19 World Cup: विहान मल्होत्रा के शतक से भारत की जिम्बाब्वे पर 204 रन की बड़ी जीत
IND vs NZ: अभिषेक शर्मा के आगे फेल कीवी प्लान, जैकब ओरम ने तारीफ के बांधे पुल
T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फिर चढ़ा पारा, ICC से बांग्लादेशी मीडिया को नहीं मिला ग्रीन सिग्नल

