
(Image Credit- Instagram)
भले ही Virat Kohli अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी वो मैदान पर साथी गेंदबाजों को ऐसी टिप्स देते हैं जिनसे उनको विकेट मिल जाता है। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट मैच में देखने को मिला, जहां कोहली ने जो सिराज को ज्ञान दिया था वो उनके काम आ गया था।
फैन्स और ऑस्ट्रेलिया मीडिया पड़ा Virat Kohli के पीछे
इस टेस्ट मैच में Virat Kohli और Sam Konstas के बीच पहले दिन ही विवाद हो गया था, जिसके बाद विराट सभी के निशाने पर आ गए थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के फैन्स और वहां की मीडिया ने कोहली को काफी Troll किया था, फैन्स मैदान पर विराट को गालियां देने में लगे थे और दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने कोहली को जोकर करार कर दिया था।
Virat Kohli के बदौलत सिराज को मिला स्मिथ का विकेट
*टेस्ट मैच के चौथे दिन सिराज की गेंद पर पंत को कैच थमा बैठे थे स्टीव स्मिथ।
*लेकिन स्मिथ के आउट होने से पहले Virat Kohli सिराज को ज्ञान देते नजर आए थे।
*विराट ने सिराज को बोला था- कोने से कोने हर गेंद कोने से, उसको पसंद नहीं है कोने से।
*जिसके बाद सिराज ने कोने में डाली गेंद और स्मिथ के बल्ले से गेंद लगकर गई पंत के पास।
सिराज को ज्ञान देते हुए Virat Kohli का वीडियो
Virat 🤝 Siraj
Kohli’s “𝙆𝙤𝙣𝙚 𝙨𝙚” plan worked like magic as Siraj sent Smith back to the dugout! 🤩#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/xNP2jCXMrM
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 29, 2024
ये मामला कुछ अलग ही नजर आ रहा था बॉस
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)
पंत का बल्ला नहीं चल पाया है इस सीरीज में
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऋषभ पंत ने कई शानदार पारियां खेली हैं, लेकिन इस बार BGT में पंत रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां चौथे टेस्ट मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला, दूसरी ओर सुनील गावस्कर पंत के आउट होने के तरीके से काफी ज्यादा गुस्सा थे और उन्होंने कमेंट्री के दौरान इस बल्लेबाजी की क्लास लगा दी थी। दूसरी ओर कप्तान रोहित ने भी अपने प्रदर्शन से निराश किया है, ऐसे में कुछ लोगों का कहना है कि रोहित अपने करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

