
Sophie Devine. (Photo by Will Russell-ICC/ICC via Getty Images)
अनुभवी खिलाड़ी सोफी डिवाइन महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद न्यूजीलैंड की टी20 टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे देंगी। बता दें, यह टूर्नामेंट अक्टूबर महीने में खेला जाएगा। हालांकि न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि सोफी डिवाइन वनडे टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगी।
सोफी डिवाइन ने न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी 56 टी20 मुकाबलों में की है। इसमें से 25 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 28 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच टाई पर समाप्त हुआ था। Amy Satterthwaite के 2020 में कप्तानी पद से हटने के बाद सोफी डिवाइन ने इस भूमिका को काफी अच्छी तरह से निभाया है।
बता दें, सोफी डिवाइन टी20 प्रारूप में न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी है। उन्होंने 2006 में अपना डेब्यू किया था और अभी तक 135 मुकाबलों में 3268 रन बनाए हैं। डिवाइन के मुताबिक वो अपने वर्कलोड को बैलेंस में रखना चाहती है और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है।
सोफी डिवाइन ने कहा कि, ‘काफी सम्मानित महसूस हो रहा है कि मुझे दोनों ही प्रारूपों में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। एक और वर्कलोड का मैंने काफी लुफ्त उठाया है लेकिन कभी-कभी यह काफी चुनौतीपूर्ण रहता है। टी20 पद से हटने के बाद मेरा फोकस और मजबूती बढ़ जाएगी और साथ ही मैं भविष्य में टीम की कप्तानी करने वाली खिलाड़ियों को भी काफी कुछ बातें समझ पाऊंगी।’
मैं अभी वनडे टीम के कप्तानी पद से हटने के लिए तैयार नहीं हूं: सोफी डिवाइन
शानदार खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मैं अभी वनडे टीम के कप्तानी पद से हटने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हूं। लेकिन मैं हर समय अपने टीम के साथ नहीं रहूंगी और इसीलिए मुझे लगता है कि एक प्रारूप की कप्तानी को छोड़ देने से बाकी कप्तानों को भी समय मिलेगा।’
न्यूजीलैंड महिला टीम के मुख्य कोच Ben Sawyer ने कहा कि, ‘सोफी आक्रामक कप्तानों में से एक है और हम लोगों को काफी खुशी महसूस होती है कि उनकी कप्तानी से टीम को मैदान के अंदर और बाहर काफी मजबूती मिलती है। वो न्यूजीलैंड की अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है। उन्हें खेल का काफी ज्ञान है और युवा खिलाड़ियों ने भी उनसे काफी कुछ सीखा है। मैं यह बात समझ सकता हूं कि सोफी डिवाइन के लिए यह फैसला लेना इतना आसान नहीं होगा लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करता हूं।’
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

