Skip to main content

ताजा खबर

सूर्यकुमार के T20I कप्तान बनते ही उनका एक फनी वीडियो हुआ वायरल, साथ में गौतम गंभीर भी दिखे

सूर्यकुमार के T20I कप्तान बनते ही उनका एक फनी वीडियो हुआ वायरल, साथ में गौतम गंभीर भी दिखे

Suryakumar Yadav. (Image Source: X)

सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। श्रीलंका दौरे के लिए गुरुवार, 18 जुलाई को टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसमें कई युवा चेहरे शामिल किए गए हैं।

गौतम गंभीर भी श्रीलंका दौरे से बतौर मुख्य कोच अपना कार्यभार संभालेंगे। राहुल द्रविड के कार्यकाल के बाद गंभीर को हेड कोच बनाया गया और अब एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर की जोड़ी नजर आएगी। एक वक्त ये दोनों आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में साथ खेलते थे।

वहीं सूर्या के कप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव केकेआर की जर्सी में साथ में दिखाई दे रहे हैं। यह 50 सेकेंड का वीडियो ‘नाइट क्लब’ शो के प्रोमो वीडियो का हिस्सा है।

इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव बॉलीवुड मूवी ओम शांति ओम के आइकॉनिक सीन ‘एक चुटकी सिंदूर’ को रिक्रिएट करने का प्रयास कर रहे हैं। वीडियो में क्रिकेटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो मनीष बाबू।” इसके बाद सूर्यकुमार को शर्माते हुए और अपना फेस छिपाते हुए देखा जा सकता है।

गंभीर भी सूर्यकुमार की एक्टिंग देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। क्या आपको पता है कि गंभीर ने ही सूर्यकुमार यादव को SKY नाम दिया। SKY ने 2014 से 2017 तक केकेआर का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 60 मैचों में 23.58 की औसत और 135.71 के स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाए।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

আরো ताजा खबर

IND vs NZ: संजू को अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं – शशि थरूर

Sanju Samson and Shashi Tharoor (Image Credit- Twitter X) भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच आज 31 जनवरी, शनिवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल...

SM Trends: 31 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच आज 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला...

WPL 2026: अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है मुंबई इंडियंस, यहां जानें कैसे?

Mumbai Indians (Image credit Twitter – X) महिला प्रीमियर लीग 2026 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। लीग चरण का अब सिर्फ एक मैच बचा है, लेकिन एलिमिनेटर की...

T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, पैट कमिंस हुए टूर्नामेंट से बाहर 

Pat Cummins (Image Credit- Twitter X) आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि बैक इंजरी के कारण...