Skip to main content

ताजा खबर

सुपर 8 में कौन होगा टीम इंडिया के हुकुम का इक्का? हरभजन सिंह ने ले लिया नाम

Team India (Photo Source: X)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सुपर 8 राउंड 19 जून से शुरू हो रहा है। भारत को ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ सुपर 8 चरण में रखा गया है। उनका पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान के खिलाफ है। इस मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है। सुपर 8 मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे जहां स्पिनरों की अहमियत ज्यादा है। ऐसे में रोहित शर्मा की टीम में तीन स्पिनर देखने को मिल सकते हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ेगा।

सुपर 8 राउंड में सबकी निगाहें विराट कोहली पर 

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ग्रुप स्टेज मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे। उन्हें शुरुआती भूमिका दी गई थी लेकिन वे 3 मैचों में से किसी में भी लंबे समय तक टिक नहीं पाए। किंग कोहली ने 3 मैचों में 4, 1, 0 रन बनाकर सभी को निराश किया। टी20 विश्व कप के नॉक-आउट चरण में कोहली के आंकड़ों पर सभी की निगाहें होंगी।

इसके साथ ही अब सवाल यह है कि सुपर 8 के लिए कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाएगा। इस बात पर पर्दा डालते हुए टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम इंडिया की सराहना की है और बताया है कि सुपर 8 में कौन सा खिलाड़ी भारत के हुकुम का इक्का साबित होगा।

देखें वीडियो 

What makes #TeamIndia dangerous and who are the match winners in the squad? 👀

🗣️ Let’s hear it from the 2007 #T20WorldCup winner @harbhajan_singh as to what is key going into the Super 8️⃣!

Catch the Blues next in the Super 8️⃣ | #INDvAFG | JUNE 20, 6 PM | #T20WorldCupOnStar pic.twitter.com/PdkuZV2p8Q

— Star Sports (@StarSportsIndia) June 17, 2024

“सबसे बड़ी पॉजिटिव बात यह है कि जब आप मुसीबत में होते हैं, तो आप उससे कैसे बाहर निकलते हैं? उस दिन कोई न कोई खिलाड़ी हाथ उठाकर आगे आएगा और अपना काम करके जाएगा। जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पैल में जब रिजवान का विकेट लिया, उसके बाद टीम ने जो एनर्जी दिखाई वो काबिले तारीफ थी। जो लोग सो रहे थे वे जाग गए। पाकिस्तान के खिलाफ उनके पंजे से मैच जीतना कोई आम बात नहीं थी।”

“जसप्रीत बुमराह ने हमेशा की तरह अपना काम किया और टीम को अहम समय पर विकेट निकालकर दी। इसके साथ ही हार्दिक पांडया हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ विकेट लेकर चौथे गेंदबाज का काम किया है। उसके बाद ऋषभ पंत थे जिन्होंने उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया। ऋषभ पंत को नंबर 3 पर खिलाना और उनका पर्फॉर्म करना बेहद ही शानदार फैसला था। इसके वजह से लेफ्ट और राइट हैंड का कॉम्बिनेशन काम करेगा।”

हरभजन सिंह का कहना है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने शानदार क्रिकेट खेला है। बहादुर खिलाड़ियों के सामने ही चुनौती आती है और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बहादुर हैं। उन्होंने ज्यादातर ऋषभ पंत पर अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं।

 

আরো ताजा खबर

पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे

RCB vs PBKS (Photo Source: BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स (PBKS) ने साल 2025 में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। PBKS को गूगल की टॉप 5...

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...