Skip to main content

ताजा खबर

सुनील गावस्कर से विराट कोहली तक, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय दिग्गजों की 5 यादगार टेस्ट पारियां

Virat Kohli (Image Credit - Twitter X)
Virat Kohli (Image Credit – Twitter X)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रनों से मात दी। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।

भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट इतिहास हमेशा से बेहतरीन रहा है। चाहे घरेलू मैदान हो या विदेशी सरजमीं, भारतीय बल्लेबाजों ने कई यादगार पारियां खेली हैं जो आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसी हुई हैं। आइए नजर डालते हैं उन पाँच ऐतिहासिक शतकों पर जो भारतीय दिग्गजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़े थे:

1. सुनील गावस्कर 236 (चेन्नई, 1983)

1983 में चेन्नई टेस्ट में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेली। उन्होंने नाबाद 236 रन बनाकर भारत को मैच बचाने में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 313 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने 451/8 घोषित किए। गावस्कर ने 23 चौकों की मदद से यह पारी खेली, जबकि रवि शास्त्री ने 72 रनों का योगदान दिया। यह पारी उनके धैर्य, तकनीक और एकाग्रता की मिसाल थी।

2.  राहुल द्रविड़ 144 (जॉर्जटाउन, 2002)

‘द वॉल’ कहलाने वाले राहुल द्रविड़ ने 2002 में जॉर्जटाउन टेस्ट में अपनी क्लास दिखाई। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 501 रन बनाए थे, जिसमें कार्ल हूपर (233) और चंद्रपाल (140) की शानदार पारियां शामिल थीं।

भारत की ओर से द्रविड़ ने 345 गेंदों में नाबाद 144 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। सचिन तेंदुलकर (79) और लक्ष्मण (69) ने भी साथ निभाया। द्रविड़ की यह पारी धैर्य और मजबूती की मिसाल रही।

3.  सचिन तेंदुलकर 176 (कोलकाता, 2002)

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए और दूसरी पारी में तेंदुलकर ने 176 रन ठोके, जिसमें 26 चौके शामिल थे। ़

उनके साथ वीवीएस लक्ष्मण ने 154 रन की शानदार पारी खेली। यह मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन तेंदुलकर की यह पारी वेस्टइंडीज के गेंदबाजो के खिलाफ उनके आत्मविश्वास और तकनीक का बेहतरीन उदाहरण बनी।

4. वीरेंद्र सहवाग 180 (ग्रोस आइलेट, 2006)

2006 में ग्रोस आइलेट में सहवाग ने अपने अंदाज में तहलका मचा दिया। उन्होंने 190 गेंदों में 180 रन ठोके, जिसमें 20 चौके और 2 छक्के शामिल थे। राहुल द्रविड़ (146) और मोहम्मद कैफ (148) ने भी शानदार पारियां खेलीं, जिससे भारत ने पहली पारी 588/8 घोषित की। सहवाग की यह पारी उनके आक्रामक स्वभाव और मैच पर पकड़ बनाने की क्षमता का प्रतीक रही।

5. विराट कोहली 200 (नॉर्थ साउंड, 2016)

विराट कोहली का डबल शतक 2016 में नॉर्थ साउंड टेस्ट में आया था। उन्होंने 283 गेंदों पर 200 रन बनाए, जिसमें 24 चौके शामिल थे। उनके साथ शिखर धवन (84), रविचंद्रन अश्विन (113) और अमित मिश्रा (53) ने भी योगदान दिया।

भारत ने पहली पारी में 566/8 बनाए और फिर वेस्टइंडीज को दोनों पारियों में ढेर कर दिया। भारत ने यह टेस्ट एक पारी और 92 रनों से जीता। यह मैच कोहली की कप्तानी और उनके करियर के लिए एक ऐतिहासिक पल था।

আরো ताजा खबर

आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’

Rahul Chahar (Image credit Twitter – X) IPL 2026 मिनी ऑक्शन से पहले भारतीय लेग-स्पिनर राहुल चाहर ने खुलकर अपनी पसंदीदा टीम के बारे में बात की है। 26 साल...

IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए 

IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X) भारतीय क्रिकेट फैंस को जितनी बेसब्री से आईपीएल के ऑक्शन का इंतजार रहता है, शायद ही ऐसा इंतजार किसी टूर्नामेंट के लिए...

IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स

Axar Patel (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है।...

15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. भारत दौरा शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड को झटका, ब्लेयर टिकनर इस वजह से हुए व्हाइट बाॅल टूर से बाहर तेज गेंदबाज...