Skip to main content

ताजा खबर

सितंबर 26 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

सितंबर 26 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Virat Kohli (Image Credit- Instagram)

1) भारतीय टीम अपने नाम करेगी महिला टी-20 वर्ल्ड का खिताब, पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले पूनम यादव ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा करते हुए फाॅलो द ब्लूज शो पर कहा- कोच अमोल मजूमदार ने टीम की फील्डिंग और फिटनेस में सुधार पर काफी ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने 10 दिवसीय स्किल कैंप का भी आयोजन किया था। मेरा मानना ​​है कि चीजें बेहतर हो रही हैं और कैंप की सभी लड़कियां कड़ी मेहनत कर रही हैं। जब आप ऐसे कैंप का हिस्सा होते हैं, तो आपको अपनी खेलने की स्थिति के बारे में स्पष्टता मिलती है, कौन किस स्थिति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और आपको कहां गेंदबाजी करनी चाहिए। यह गलतियों को सुधारने में मदद करता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि आप उन्हें विश्व कप में नहीं दोहराएंगे। मुझे विश्वास है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IND vs BAN 2nd Test Weather Update: भारत-बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच होगा रद्द?

IND vs BAN 2nd Test Weather Update: भारत और बांग्लादेश (India VS Bangladesh) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज जारी है। इस सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, दूसरे मैच के शुरू होने से पहले टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से शुरू होगा। इस बीच एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 सितंबर यानी मैच के पहले दिन बारिश की 93 फीसदी संभावना है। वहीं, मैच के दूसरे दिन 28 सितंबर को बारिश की 80 फीसदी संभावना है। इसके बाद तीसरे दिन 59 और मैच के चौथे दिन बारिश की 3 फीसदी संभावना है। (पढ़ें पूरी खबर)

3) “हर कोई हार्दिक जैसा बनना चाहता है लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाते”- हार्दिक पांड्या पर मोहित शर्मा का धाकड़ बयान

अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स (GT) के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलने के अपने अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने सुझाव दिया कि यह ऑलराउंडर बहुत ज्यादा एक्स्प्रेसिव है, एक ऐसी विशेषता जो कई लोग पाना चाहते हैं लेकिन अपना पाने में असफल रहते हैं। शर्मा ने कहा कि अगर कोई विनम्र होना चाहता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हर व्यक्ति ऐसा ही चाहेगा। (पढ़ें पूरी खबर)

4) पंत टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट विकेटकीपर बैटर हैं, उनका अभी बेस्ट आना बचा है- मोहम्मद कैफ

हाल ही में एक इंटरव्यू में मोहम्मद कैफ ने कहा कि, ‘जब इंग्लैंड टीम भारत दौरे पर आई थी, तब ऋषभ पंत टीम में नहीं थे। पांचवें-छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आने वाले पंत टीम इस पोजिशन पर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर हैं। उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। गाबा में उनकी पारी कोई नहीं भूल सकता है। साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने शतक लगाए हैं।’ (पढ़ें पूरी खबर)

5) “ऐसा रवैया अपनाना होगा कि कौन परवाह…”, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने के बाद हैरी ब्रूक का बयान

तीसरे वनडे मैच से पहले हैरी ब्रूक ने कहा था, “अगर आप बाउंड्री या मैदान में कहीं आउट हो जाते हैं तो कौन परवाह करता है” ब्रूक का यह कमेंट वायरल हो गया और क्रिकेट पंडितों ने उन पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। मैच के बाद हैरी ब्रूक ने कहा कि उनके कमेंट को लोगों ने गलत तरीके से लिया है। वह केवल निडर होकर खेलना चाहते थे और बाकी चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते थे। (पढ़ें पूरी खबर)

6) घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी संदेह के घेरे में, जानिए कैसे?

हिदुंस्तान टाइम्स की मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में ऋषभ पंत को आराम दिया जा सकता है। इस वजह से टीम इंडिया में बाकी विकेटकीपर बल्लेबाजों के लिए जगह खुल जाती है। बीते समय में पंत की गैर-मौजूदगी में संजू सैमसन ने बैकअप विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। वह टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पंत के विकल्प के रूप में मौजूद थे। (पढ़ें पूरी खबर)

7) ICC Men’s Test Rankings: यशस्वी-जडेजा को रैकिंग में इजाफा, कोहली टॉप-10 से बाहर, हिटमैन को भी हुआ नुकसान

ICC Men’s Test Rankings: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत भारत और बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से जीत हासिल की। वहीं, दूसरी ओर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को सीरीज के पहले मैच 63 से शिकस्त दी। इन दोनों मैचों के बाद आईसीसी ने लेटेस्ट टेस्ट रैकिंग जारी कर दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) आज भी युवा खिलाड़ी से कम नहीं लगते हैं MS Dhoni, फिर हुए लंबे बालों के साथ स्पॉट

भले ही Dhoni अब सिर्फ IPL खेलते हैं, लेकिन उसके बाद भी फैन्स के बीच उनका क्रेज किसी भी तरह कम नहीं हुआ है। दूसरी ओर अब माही ने फिर से लंबे बाल रखना शुरू कर दिए, ऐसे में अब उनको देखकर लोगों को पुराने दिन याद आ जाते हैं। इन सबक के बीच अपने खाली समय में धोनी को घूमना काफी पसंद है, इसी कड़ी में उनका एक नया वीडियो सामने आया है जो फैन्स के बीच खासा वायरल हो गया है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) खेलने का मौका मिले या ना मिले, बल्लेबाज Sarfaraz Khan की तैयारी हमेशा पूरी रहती है

Sarfaraz Khan ने इसी साल टीम इंडिया से अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जहां इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने डेब्यू टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर सरफराज को भले ही बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी की मेहनत कम नहीं हुई है। इस बीच सरफराज ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ तस्वीरें शेयर की है और दिखाया है कि वो कितनी कड़ी मेहनत करते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

10) Virat Kohli और कोच गंभीर के बीच का Bromance ही खत्म नहीं हो रहा, ये क्या कर रहे हैं दोनों

बांग्लादेश के खिलाफ Virat Kohli पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे थे, जिसकी बाद उनकी कई लोगों ने काफी आलोचना की थी। ऐसे में कोहली कानपुर टेस्ट में खुद का बेस्ट देने के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं, जहां टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से विराट की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें कोहली पूरे फोकस के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं, साथ ही उनकी गंभीर के साथ एक खास तस्वीर भी है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IPL 2025: बेहतरीन मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 42 रनों से हराया

RCB vs SRH (Image Credit- Twitter X)IPL 2025, RCB vs SRH: आईपीएल के जारी सीजन का 65वां मैच इस समय लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और...

RCB vs SRH, Top 10 Memes: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़

RCB vs SRH (Image Credit- Twitter X)आज यानी 23 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच...

IPL 2025, RCB vs SRH: ईशान मलिंगा के एक ओवर ने पलट दिया गेम, जो रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

RCB vs SRH (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया, जहां आरसीबी को...

IPL 2025: ईशान किशन की तूफानी पारी रही RCB vs SRH मैच का प्ले ऑफ द डे

RCB vs SRH (Image Credit- Twitter X)आज 23 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 का शानदार मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला...