Skip to main content

ताजा खबर

सितंबर 13, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Cricket World (Image Credit- Twitter/X)

1. बल्लेबाज Virat के फैन्स का खत्म हुआ इंतजार, चेन्नई में हो गया किंग कोहली का दीदार

लंबे इंतजार के बाद रोहित शर्मा से लेकर Virat Kohli एक बार फिर से मैदान पर नजर आने वाले हैं, जहां टीम इंडिया अब 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी। जिसे लेकर टीम के ज्यादातर खिलाड़ी चेन्नई पहुंच गए हैं, इस बीच अल-सुबह आए एक वीडियो ने विराट के फैन्स का दिन बना दिया है।

2. VIDEO: टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मन बना रहे Hardik Pandya, रेड बॉल से कर रहे हैं प्रैक्टिस

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड में एक ट्रेनिंग सत्र के दौरान लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए नजर आए। हार्दिक ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रेड बॉल से बॉलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। उस वीडियो को देखने के बाद अब सभी लोग टेस्ट क्रिकेट में उनके वापसी की अटकलें लगा रहे हैं। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है, जिसने तुरंत फैंस और एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींचा।

3. “रात 2:30 बजे रोहित ने मुझे मैसेज किया और कमरे में बुलाया”- हिटमैन को लेकर पीयूष चावला का बड़ा खुलासा

बता दें कि हाल में ही पीयूष चावला ने शुभंकर मिश्रा के साथ पॉडकास्ट में उस घटना के बारे में बताया, जब रोहित ने दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आउट करने का प्लान बनाने के लिए रात को 2:30 बजे उनको अपने कमरे में बुलाया था। चावला ने कहा- मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है, इसलिए उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग है। हम फील्ड के बाहर भी साथ में होते हैं। एक बार रात में ढाई बजे उन्होंने मुझे मैसेज किया और पूछा, ”जगे हो? उन्होंने कागज पर एक फील्ड बनाया और उन्होंने मुझसे वॉर्नर को आउट करने के बारे में चर्चा की।

4. पीयूष चावला ने चुनी अपनी ऑल टाइम ODI XI, गांगुली-द्रविड़ किसी को नहीं दी जगह

हाल में ही भारतीय क्रिकेट पीयूष चावला ने अपने ऑलटाइम वनडे प्लेइंग इलेवन चुनी है। तो वहीं चावला ने अपनी इस टीम में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को जगह नहीं दी है। चावला ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर भारत की ऑलटाइम वनडे टीम चुनी है।

पीयूष चावला ऑल टाइम ODI XI- सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जसप्रीत बुमराह, जहीर खान।

5. AFG vs NZ: ग्रेटर नोएडा की खराब सुविधाओं और गीली आउटफील्ड की वजह से एकमात्र टेस्ट हुआ रद्द

खराब मौसम, गीली आउटफील्ड और बेकार सुविधाओं की वजह से अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला रद्द कर दिया गया है। बता दें, इस पूरे टेस्ट मैच में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी थी और सभी 5 दिनों में दोनों टीमों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुरुआती चार दिन खेल ना होने के बाद तमाम क्रिकेट फैंस को यह उम्मीद थी कि पांचवें दिन इन दोनों टीमों के बीच शानदार मैच देखने को मिलेगा, लेकिन बारिश की वजह से ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्राउंड में ना तो मैच शुरू हुआ और ना ही टॉस हुआ।

6. Duleep Trophy 2024: Sunglasses पहन बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर, कूल बनने के चक्कर में बिना खाता खोले ही लौटे पवेलियन

दलीप ट्रॉफी 2024 का तीसरा मुकाबला इंडिया A और इंडिया D के बीच में अनंतपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडिया A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 290 रन बनाए। जवाब में इंडिया D की शुरुआत इतनी अच्छी तरह नहीं हुई है। बता दें कि इंडिया D के कप्तान श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए। उन्होंने इस मैच में 7 गेंदें खेली, लेकिन एक भी रन नहीं बना सके। यही नहीं श्रेयस अय्यर को इस मैच में सनग्लासेस (Sunglasses) पहनकर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया। दरअसल, अनंतपुर में इस समय काफी गर्मी है और इसी वजह से अनुभवी बल्लेबाज ने Sunglasses पहनकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। हालांकि, वह बल्ले से ज्यादा कुछ नहीं कर पाए।

7. Team India ने टेस्ट सीरीज के लिए शुरू किया अभ्यास, गेंदबाजी कोच Morne Morkel भी जुड़े दल के साथ

Team India को करीब डेढ़ महीने का ब्रेक मिला हुआ था मैदान से, लेकिन अब वो ब्रेक खत्म होने को आ गया है। जहां रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है, साथ ही टीम के साथ एक और नया कोच मोर्ने मोर्कल के रूप जुड़ गया है। जिसकी तस्वीरें टीम के सोशल मीडिया पर सामने आई है।

8. विराट कोहली के साथ मेरा रिलेशन वैसा ही है जैसा 10-15 साल पहले था: पीयूष चावला

शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर पीयूष चावला ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ अपने रिलेशन को लेकर बात की है। चावला ने कहा- हमने जूनियर क्रिकेट साथ में खेला है। यही नहीं आज भी अगर हम दोनों पहले जैसी ही मुलाकात करते हैं। अगर मुझे विराट से कुछ बोलना होता है तो मैं उसी तरीके से बोलता हूं जैसे पहले बात किया करता था। सबकी अपनी-अपनी सोच होती है लेकिन मेरा रिलेशन विराट के साथ वैसा ही है जैसा 10-15 साल पहले था।

9. BGT में ये खिलाड़ी कर सकता है कि उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग, क्रिकेटर ने खुद सुझाया नाम

क्रिकेट फैंस बड़ी ही बेसब्री से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस साल नवंबर में भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी। जहां इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर एकदम साफ नजर आ रहा है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया खेमे में ऐसा नहीं हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया मैनेजमेंट अभी भी सोच रहा है कि ओपनिंग किस खिलाड़ी से कराई जाए। इसी बीच BGT के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो उनके साथ ओपनिंग कर सकता है। ख्वाजा ने ट्रैविस हेड का नाम सुझाया है।

10. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज Frank Misson का 85 साल की उम्र में हुआ निधन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेदंबाज फ्रैंक मिशन (Frank Misson) का 85 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दें कि वह घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स का प्रतिनिधित्व करते थे। एच्लीस की इंजरी की वजह से उनका क्रिकेट करियर बहुत ही जल्द खत्म हो गया था। मिशन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक साल के अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में कुल पांच टेस्ट मैच खेले।

আরো ताजा खबर

13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. ‘पहले भी वाइस-कैप्टन को ड्रॉप किया गया है’ – पूर्व बल्लेबाज चाहते हैं कि भारत शुभमन गिल की जगह सैमसन को चुने...

‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह

Mitchell Starc (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने सितंबर 2025 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। एक...

टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

PCB expresses displeasure as ICC omits Pakistan captain Salman Ali Agha from T20 World Cup ticket poster (image via X) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के इस फैसले से नाराज है...

SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।...