
Sania Mirza-Mohammed Shami (Photo Source: X/Twitter)
Mohammed Shami breaks silence on Sania Mirza’s marriage rumours: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हाल ही में इस खबर से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था। दोनों की फर्जी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थी। मामला यहां तक पहुंच गया कि सानिया के पिता को अफवाहों का खंडन करना पड़ा था।
इस पर अब मोहम्मद शमी ने प्रतिक्रिया दी है। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक यूट्यूब चैनल पर विस्तृत इंटरव्यू दिया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सानिया मिर्जा के साथ शादी की अफवाहों पर मोहम्मद शमी का बयान
सानिया मिर्जा के साथ अपनी शादी की अफवाहों पर यूट्यूबर शुभंकर मिश्रा से बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि लोगों को सोच-समझकर मीम्स बनाने चाहिए। किसी के लिए ये मजाक है तो किसी के लिए ये जिंदगी से जुड़ा है. स्टार गेंदबाज ने ऐसी अफवाहें फैलाने वालों को चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है तो सत्यापित पेज से ऐसा कुछ करके दिखाएं.
Unplugged FT. Mohammad shami (Released)
– Shami कब करेंगे वापसी?
– INZMAM के Reverse Swing और गेंद में Spring पर
– Team India & IPL Inside stories
– Team India & IPL Captaincy
– Anderson Forced Retirement
– Family Issues
– Sania Mirza News #MohammadShami #TeamIndia pic.twitter.com/57on58C1S7— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) July 19, 2024
‘हिम्मत है तो अपना चेहरा दिखाकर बोलें’- शमी
भारतीय तेज गेंदबाज को कैसे मिली खबर कि सानिया मिर्जा और मोहम्मद शमी शादी कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा-
”अजीब ही है और है क्या उसमें? जबरदस्ती किया है पर क्या करें? फोन खोलो तो अपना ही फोटो दिखता है, लेकिन मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा- किसी को ऐसे नहीं खींचना चाहिए ऐसा। मैं मानता हूं कि मीम्स आपके मजाक के लिए हैं, लेकिन किसी के लाइफ से रिलेटेड होते हैं तो आपको बड़ी सोच समझ कर मीम्स बनाना चाहिए। आज आप वेरिफाइड पेज नहीं हैं, आपका पता नहीं है, आपके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप बोल सकते हैं।”
“लेकिन मैं एक ही चीज बोलना चाहूंगा – अगर आप में दम है तो वेरिफाइड पेज से बोलके दिखाओ, फिर हम बताते हैं कि आप कितने पानी में खड़े हो। दूसरे की टांग खींचना बहुत आसान है। सफलता हासिल करो, अपना स्तर ऊपर करो। तब मैं मानूंगा आप अच्छे इंसान हैं।”
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

