
Laura Wolvaardt (Photo Source: X/Twitter)
साउथ अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर लाॅरा बुलफार्ट (Laura Wolvaardt) ने, हाल में ही महिला श्रेणी में वनडे फाॅर्मेट की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। बता दें कि वह जारी ताजा रैंकिंग के बाद वनडे क्रिकेट में एक बार फिर से पहले नंबर पर पहुंच गई हैं। 2024 अब तक अनुभवी क्रिकेटर के लिए शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने शानदार खेल दिखाकर यह स्थान हासिल किया।
बुलफार्ट के इस समय 765 रेटिंग पाॅइंट हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू 733 रेटिंग पाॅइंट के साथ मौजूद हैं, तो वहीं इंग्लैंड की नट-सीवर ब्रंट 732 रेटिंग पाॅइंट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
गौरतलब है कि इस समय साउथ अफ्रीका की महिला टीम इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। यह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। तो वहीं अभी तक साउथ अफ्रीका के लिए उनकी कप्तान लाॅरा बुलफार्ट ही बेस्ट प्रदर्शन कर पाई हैं, जिन्होंने अभी तक 94 रन टीम के लिए बनाए हैं।
लेकिन इस सीरीज से पहले वह इस साल महिला क्रिकेट में वनडे फाॅर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करने में सफल रही हैं। वह हाल में ही साउथ अफ्रीका की महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कप्तानी करती हुई भी नजर आईं। हालांकि, फाइनल में साउथ अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
Laura Wolvaardt के क्रिकेट करियर पर एक नजर
तो वहीं 25 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी के क्रिकेट करियर के बारे में आपको बताएं, तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका के लिए 100 वनडे और 80 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान दिग्गज क्रिकेटर ने वनडे में 49.90 की औसत से 4242 और टी20 में 35.70 की औसत से कुल 2035 रन बनाए हैं। वनडे में Wolvaardt का बेस्ट स्कोर 184* और टी20 में 102 रन है। साथ ही उन्होंने तीन टेस्ट मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 की औसत से कुल 186 रन बनाए हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

