
Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस महीने के अंत में 30 नवंबर से रांची में शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं। इसको लेकर एक वीडियो भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
रोहित को मुंबई के बीकेसी ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हुए देखा गया, जहां पर मुंबई हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपना रणजी मैच खेल रही है। इस दौरान रोहित प्रैक्टिस के साथ कंडीशनिंग ट्रेनिंग भी करते हुए देखे गए। उन्होंने लगभग 30 मिनट स्प्रिंट और कुछ वार्म-अप प्रैक्टिस के दौरान किए, लेकिन नेट्स पर बल्लेबाजी नहीं की। मैदान पर मौजूद सूत्रों ने बताया कि रोहित ने मुंबई के कई खिलाड़ियों से बातचीत भी की।
देखें रोहित शर्मा की यह वायरल वीडियो
Rohit Sharma during his today’s training session at MCA.❤️🔥
bRO working hard for upcoming ODI series.🔥 pic.twitter.com/6poli3S5z2
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) November 8, 2025
गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत दिलाने के बाद, रोहित अपने खेल को निखारने में लगे हुए हैं और 2027 के एकदिवसीय विश्व कप तक इस प्रारूप में बने रहने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में खेला था, जहाँ उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक यादगार शतक सहित तीन पारियों में 202 रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
तो वहीं, अब जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज करीब है, तो रोहित की 22 गज की पट्टी पर दोबारा वापसी हो गई है, जो उनका खेल के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर पर एक नजर
खैर, 38 वर्षीय रोहित के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक खेले गए 276 वनडे मैचों में 49.22 की औसत व 92.67 के स्ट्राइक रेट से कुल 11370 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित का बेस्ट स्कोर 264 रन रहा है। साथ ही रोहित बल्ले से 33 शतक और 59 अर्धशतक भी देखने को मिले।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

