
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 26 नवंबर से शुरू हुए घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी 2025 में केरल की ओर से बतौर विकेटकीपर कप्तान खेलते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं, टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैचों में उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय (51*) पारी खेली, जिसके बाद उन्होंने एक बड़े कीर्तिमान को अपने नाम कर लिया है।
संजू की इस पारी की बदौलत केरल ने ओडिशा के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की। साथ ही इस पारी के बाद संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले एक बड़े टी20 रिकाॅर्ड्स को अपने नाम भी कर लिया।
इस रिकाॅर्ड को किया संजू ने अपने नाम
बता दें कि इस अर्धशतकीय पारी के साथ संजू सैमसन अब भारत की ओर से 50 टी20 अर्धशतक लगाने वाले कुछ खास खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। संजू से पहले यह बतौर विकेटकीपर सिर्फ केएल राहुल ही कर पाए हैं।
बता दें कि संजू ने क्रिकेट खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में खेले गए कुल 314 मैचों में 50 अर्धशतक और 6 शतक की मदद से कुल 7814 रन बनाए हैं। संजू ने साल 2011 में केरल के लिए टी20 डेब्यू किया था। तो वहीं, साल 2013 में उन्होंने आईपीएल में राजस्थान राॅयल्स के लिए डेब्यू किया। 2015 तक वह राजस्थान में रहे, लेकिन इसके बाद दो सीजन उन्होंने फिर दिल्ली कैपिटल्स (तब दिल्ली डेयरडेविल्स) के लिए खेले।
इसके बाद साल 2018 के मेगा ऑक्शन में एक बार फिर संजू की राजस्थान राॅयल्स में वापसी हुई है। यहां पर टीम के साथ 2025 तक खेले, जबकि 2021 से उन्होंने राजस्थान राॅयल्स की आईपीएल में कमान संभालना शुरू किया। संजू की कप्तानी में राजस्थान ने आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली अपना पहला ही सीजन खेल रही गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था।
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान
विराट कोहली और रोहित शर्मा की वजह से बीसीसीआई ये पाॅलिसी बदलने पर हुई मजबूर, पढ़ें बड़ी खबर

