
Saleema Imtiaz (Photo Source: X/Twitter)
सलीमा इम्तियाज आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ डेवलपमेंट अंपायर में नामित होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला बन गई हैं। वह अब महिला क्रिकेट के द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईसीसी महिला इवेंट्स में अंपायरिंग कर सकती है। बता दें, सलिमा इम्तियाज पाकिस्तानी महिला क्रिकेट खिलाड़ी कायनात इम्तियाज की मां हैं।
सलीमा यह उपलब्धि हासिल करने के बाद काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने कहा कि, यह सिर्फ उनकी जीत नहीं है, यह पाकिस्तान की हर महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है।
मैं उम्मीद करती हूं कि और भी महिलाएं मेरे नक्शेकदम पर चलें- सलीमा इम्तियाज
सलीमा 16 दिसंबर से मुल्तान में होने वाली पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका महिला टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अंपायरिंग करते हुए अपना पहला कार्यभार संभालेंगी। आईसीसी डेलवपमेंट अंपायर पैनल में नामित होने के बाद सलीमा इम्तियाज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर बात करते हुए कहा,
मैं आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ डेवलपमेंट अंपायर में शामिल होकर बेहद खुश हूं। मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बहुत आभारी हूं, जिसने मुझे इस उपलब्धि को पाने के अमूल्य अवसर दिए। यह यात्रा कड़ी मेहनत और व्यक्तिगत बलिदानों से भरी रही है, लेकिन अब, इस नए अध्याय पर खड़े होकर, यह सब सार्थक लगता है।
सलीमा इम्तियाज ने आगे कहा,
यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है – यह पाकिस्तान की हर महत्वाकांक्षी महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता उन अनगिनत महिलाओं को प्रेरित करेगी जो खेल में अपनी पहचान बनाने का सपना देखती हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि और भी महिलाएं मेरे नक्शेकदम पर चलें और इस खूबसूरत खेल को अपनाएं।
सलीमा इम्तियाज ने 2008 में पीसीबी महिला अंपायर पैनल में नामित होने के बाद अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2022 और 2024 एसीसी महिला टी20 एशिया कप और हांगकांग में 2023 एसीसी इमर्जिंग महिला कप में अंपायरिंग की है। कुआालालंपुर में एसीसी महिला प्रीमियर कप 2024 में, वह कंट्रोल टीम की सदस्य थीं।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

