
Shikhar Dhawan and Huma Qureshi (Photo source- X)
भारत के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन पिछले कुछ सालों से अपनी निजी जिंदगी के कारण सुर्खियों में हैं। शिखर धवन तलाकशुदा हैं, उनका और आयशा मुखर्जी का 2023 में तलाक हो गया था। वे दोनों 2020 से अलग रह रहे थे और उसके तीन साल बाद कानूनी तौर पर अलग हो गए। आयशा विदेश में रहती हैं, जबकि शिखर भारत में रहते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे शिखर धवन?
आयशा से ब्रेकअप के बाद खबरें हैं कि शिखर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। शिखर ने उनके साथ एक फिल्म में भी काम किया था। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें हैं कि शिखर को बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी से प्यार हो गया है। साथ ही अब खबर है कि, आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद शिखर धवन दूसरी बार शादी कर रहे हैं, इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें अभी काफी वायरल हो रही हैं।
शिखर धवन और हुमा कुरैशी की शादी की तस्वीरें हो रही वायरल
वायरल फोटो से दावा किया जा रहा है कि शिखर धवन ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी से दूसरी शादी कर ली है। फोटो देखकर फैंस को भी बड़ा झटका लग रहा है।
Are they Dating?
Are they Married to each other?
what the hell is happening??????#ShikharDhawan #HumaQureshi pic.twitter.com/mpr38xGEHO— Shubham Shrivastava (@ShubhamSri74729) January 1, 2025
क्या है इस वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई?
दो साल पहले नवंबर 2022 में हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अभिनीत फिल्म डबल एक्सएल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शिखर धवन ने कैमियो किया था। उसके बाद से शिखर धवन और हुमा कुरैशी ने कभी एक साथ तस्वीर नहीं ली हैं और जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, वे एआई (AI) की मदद से बनाई गई हैं।
शिखर और हुमा एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं और न ही उन्होंने शादी की है। बता दें कि, लोगों को गुमराह करने के लिए एआई की मदद से ऐसी वायरल तस्वीरें बनाई जाती हैं। पिछले कुछ दिनों से कई सेलिब्रिटीज की ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
मोहम्मद शमी भी हुए हैं AI का शिकार
हाल ही में मोहम्मद शमी और सानिया मिर्जा की ऐसी ही एआई जनरेटेड तस्वीरें वायरल हो रही थी। इन तस्वीरों ने ऐसी अफवाहों को हवा दे दी कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से तलाक के बाद क्रिकेटर मोहम्मद शमी से शादी कर ली है।
“This article is sourced from CricTracker’s feed”