Skip to main content

ताजा खबर

संन्यास के बाद फिर वायरल हुआ अमित मिश्रा का ‘ऐज फ्रॉड’ वाला वीडियो

संन्यास के बाद फिर वायरल हुआ अमित मिश्रा का ‘ऐज फ्रॉड’ वाला वीडियो

Amit Mishra (image via X)

अमित मिश्रा द्वारा गुरुवार, 4 सितंबर को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के कुछ घंटों बाद ऐज फ्रॉड (उम्र धोखाधड़ी) में शामिल होने की बात फिर से सामने आई है। मिश्रा ने पिछले साल जुलाई में एक पॉडकास्ट के दौरान इस बात को स्वीकार किया था।

स्पिनर ने स्वीकार किया था कि वह अपनी असली उम्र से एक वर्ष बड़े हैं और बचपन में उनके कोच ने उन्हें ऐज ग्रुप क्रिकेट में चयन के लिए ऐसा करने का सुझाव दिया था।

मिश्रा ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर उनके पॉडकास्ट वीडियो में कहा था, “मैं आपको बता दूं कि मेरे पास एक साल का गैप है और मेरे कोच ने इसमें मेरी मदद की। मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था। कोच ने मेरे घर फोन किया और मेरे लिए एक साल और मांगा। यह काफी भावुक कर देने वाली कहानी थी। मैं हैरान था और मैंने पूछा, ‘कैसे?’ उन्होंने कहा, ‘आज से तुम एक साल छोटे हो गए हो; अब तुम्हारे पास दो साल और हैं।’ मैं मान गया।”

वीडियो पर डालें एक नजर

मिश्रा ने भारत के लिए 68 अंतरराष्ट्रीय मैच (22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय) खेले हैं और तीनों प्रारूपों में क्रमशः 76, 64 और 16 विकेट लिए हैं। मिश्रा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2017 में खेला था, जब युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे रिस्ट स्पिनरों के उभरने के बाद वह टीम से बाहर हो गए थे।

मिश्रा के आईपीएल करियर की बात करें तो, उन्होंने अपने 16 सीजन लंबे करियर में चार फ्रेंचाइजी के लिए खेला, 2008 से 2010 तक दिल्ली कैपिटल्स, 2011 और 2012 में डेक्कन चार्जर्स, 2015 से 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स और 2023 और 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया। मिश्रा आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं।

इस चतुर लेग स्पिनर को घरेलू क्रिकेट में भी काफी अनुभव है। उन्होंने 152 प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिनमें क्रमशः 535 और 236 विकेट लिए हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक दोहरा शतक (202*) भी है।

আরো ताजा खबर

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...

IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

IPL players (Image credit Twitter – X) IPL 2026 की नीलामी पास आ रही है और सभी टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वाॅड तैयार करने की योजनाएं बना रही...