
Shashank Singh (Photo Source: BCCI/IPL)
भले ही श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी लीडरशिप की हर तरफ वाहवाही हो रही है। श्रेयस ने एक ऐसी टीम को, जिसमें ज्यादातर अनकैप्ड प्लेयर्स थे, फाइनल तक पहुंचाया, जहां सिर्फ 6 रनों से उन्हें हार मिली।
फाइनल के कुछ दिन बाद पंजाब के बल्लेबाज शशांक सिंह ने अपने कप्तान की जमकर तारीफ की। उन्होंने उस मोमेंट का भी जिक्र किया जब श्रेयस उन पर गुस्सा हुए थे। शशांक ने मजाक में कहा कि श्रेयस को तो उन्हें थप्पड़ ही मार देना चाहिए था! शशांक ने कई लोगों की बात को दोहराते हुए कहा कि मौजूदा टी20 क्रिकेट में श्रेयस अय्यर से बेहतर कोई कप्तान नहीं है।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी को लेकर क्या बोले शशांक सिंह
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “मैंने जितने भी लोगों से बात की और जो देखा, वर्ल्ड क्रिकेट में अभी श्रेयस से better कप्तान कोई नहीं है। वो हमें खुली आजादी देते हैं और हर खिलाड़ी के साथ एकसमान व्यवहार करते हैं। कोई नहीं कह सकता कि श्रेयस का एट्टीट्यूड अलग है। ड्रेसिंग रूम में युवा प्लेयर्सउन्हें सुपर कूलमानते हैं।
श्रेयस इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने कहा कि अगर मैच के दौरान किसी के पास कोई सजेशन है, तो वो आकर बता सकता है। अगर उन्हें आयडिया सही लगता है, तो वो उसे फॉलो करते हैं। ऐसा rare है!” क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रन-आउट होने पर श्रेयस ने शशांक को डांटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। शशांक ने माना कि वो इसके हकदार थे क्योंकि वो ऐसे दौड़ रहे थे जैसे बिच पर चील कर रहे हों।
उन्होंने कहा, “मैं तो डिजर्व ही करता था, श्रेयस को मुझे थप्पड़ मारना चाहिए था। मेरे पापा ने फाइनल तक मुझसे बात नहीं की! मैं बिल्कुल रिलैक्स था, जैसे गार्डनमें नहीं, बीच पर टहल रहा हूं। वो critical moment था। श्रेयस ने साफ कहा कि मुझे तुमसे ऐसी उम्मीद नहीं थी। लेकिन बाद में वो मुझे डिनर पर ले गए।” शशांक ने भरोसा जताया कि भले ही इस बार पंजाब हार गया, लेकिन अगले सीजन में वो ट्रॉफी जरूर उठाएंगे।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

