
Rohit Sharma And Iyer (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलेगी, जहां इस वनडे सीरीज के जरिए Rohit Sharma एक लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे हैं। दूसरी ओर विराट कोहली भी इस सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करते हुए नजर आएंगे, इस बीच रोहित की एक तस्वीर सामने आई है।
कोच गंभीर के 2 खास खिलाड़ियों की हो रही है वापसी
Rohit Sharma और विराट कोहली तो एक ब्रेक के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं, दूसरी ओर कोच गौतम गंभीर के दो फेवरेट खिलाड़ियों की तो वापसी करवाई जा रही है लंबे समय बाद। जहां इस लिस्ट में पहला नाम केएल राहुल का है, तो दूसरा नाम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का है और दोनों ने काफी से समय वाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेला है टीम इंडिया से।
Rohit Sharma पहुंच गए हैं लंका में अपना डंका बजाने के लिए
*2 अगस्त से टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच शुरू होगी 3 वनडे मैचों की सीरीज।
*वहीं इस वनडे सीरीज के लिए टीम के कप्तान Rohit Sharma पहुंच गए हैं श्रीलंका।
*कप्तान रोहित की तस्वीर आई सामने, श्रेयस अय्यर के साथ पहुंचे हैं वो कोलंबो।
*पहले मैच 2 अगस्त को, दूसरा 4 अगस्त को और आखिरी वनडे 7 अगस्त को होगा।
श्रेयस अय्यर और Rohit Sharma की ये तस्वीर सामने आई
Captain Rohit Sharma & Shreyas Iyer have reached Sri Lanka for the ODI series 🇮🇳 [RevSportz/Rohit Juglan] pic.twitter.com/Q1oABZqgId
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 28, 2024
एयरपोर्ट से ये वीडियो सामने आया था कप्तान रोहित का
View this post on Instagram
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)
2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे क्या?
श्रीलंका जाने से पहले कोच गौतम गंभीर ने मीडिया के सामने एक बड़ा बयान दिया था, तो विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य से जुड़ा था। गंभीर ने कहा था कि अगर रोहित और विराट पूरी तरह से फिट रहते हैं, तो ये दोनों वनडे वर्ल्ड कप 2027 भी खेल सकते हैं। दूसरी ओर क्रिकेट के जानकारों की माने तो, विराट 2027 का वर्ल्ड कप खेल सकते हैं लेकिन रोहित का खेलना काफी मुश्किल है और उसका कारण उनकी गिरती फिटनेस हो सकती है। अब देखना अहम होगा की अगले वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया से कौन-कौन से पुराने खिलाड़ी खेलते हैं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

