
Mahela Jayawardene. (Photo by Getty Images)
वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में जारी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद, श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि टीम की महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने तत्काल प्रभाव से श्रीलंका के सलाहकार कोच पद से इस्तीफा दे दिया है।
तो वहीं इसको लेकर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने इस बात की पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि जयवर्धने ने यह पद साल 2022 में संभाला था, जिसके बाद इसे एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया।
हालांकि, अभी तक इस भूमिका से नाम वापिस लेने के बाद दिग्गज क्रिकेटर की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद जयवर्धने ने यह कदम उठाया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने जारी किया बयान
बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान द्वारा इस भूमिका से नाम वापिस लेने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान में कहा- जयवर्धने ने अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय टीम पारिस्थितिकी तंत्र और उच्च-प्रदर्शन केंद्र की संरचना में महत्वपूर्ण बदलावों को लागू करने में मदद की। श्रीलंका क्रिकेट इस अवसर पर महेला को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता है और उनके कार्यकाल के दौरान प्रदान की गई सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देता है।
जल्द ही भारत दौरे पर आएगी श्रीलंका
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन के बाद श्रीलंका इस साल जुलाई-अगस्त में भारतीय दौरे पर होगी। श्रीलंका इस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा, तो इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 क्रमश: 28 और 30 जुलाई को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के समापन के बाद तीन वनडे क्रमश: 2, 4 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे।
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा
IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े
IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

