
KL Rahul (Photo Source: Getty Images)
भारतीय टीम इस समय जिंबाब्वे के खिलाफ उन्हीं के घर में पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। इस दौरे के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। यह लिमिटेड ओवर्स सीरीज भारत में ही खेली जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। यही नहीं उन्हें श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तानी करते हुए भी देखा जा सकता है। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जाएगा। रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली को भी इस सीरीज में आराम दिया जाएगा। यही नहीं यह गौतम गंभीर के कार्यकाल में खेली जाने वाली भारतीय टीम के लिए पहली सीरीज होगी और केएल राहुल को इसमें टीम की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में केएल राहुल नहीं खेल पाए थे लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में उन्हें कप्तानी की भूमिका में भी देखा जा सकता है। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भारतीय टी20 टीम के कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है।
पत्रकार विपुल कश्यप के मुताबिक, ‘केएल राहुल को रोहित शर्मा की अनुपलब्धता में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि बोर्ड का मानना है कि लंबे फॉर्मेट में वो ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं।’
Hardik Pandya will lead T 20 after Rohit, he is likely not to be part of the next series , KL Rahul to be lead team at ODI in Sri Lanka series: BCCI Source @hardikpandya7 @klrahul
— vipul kashyap (@kashyapvipul) July 10, 2024
अगस्त महीने में खेली जा सकती है वनडे सीरीज
सूत्र के मुताबिक विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। वहीं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत अगस्त 2024 से हो सकती है। कप्तानी को लेकर अभी भी फैसला लिया जाना है। केएल राहुल के अलावा कप्तानी की भूमिका में हार्दिक पांड्या को देखा जा सकता है। हालांकि रिपोर्ट का यह भी मानना है की हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए देखा नहीं जाएगा।
केएल राहुल का प्रदर्शन हमेशा से ही वनडे क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और युवा खिलाड़ियों को उनसे आगामी सीरीज में काफी कुछ सीखने को मिलेगा। राहुल भी इस बात से काफी खुश होंगे कि उन्हें आगामी सीरीज में यह महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी जा रही है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

