
Zak Crawley & Dillion Pennington (Photo Source: X/Twitter)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स टीम की कमान संभालते दिखेंगे। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली और तेज गेंदबाज डिलन पेनिंगटन चोटिल रहने के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जैक क्रॉली की जगह जॉर्डन कॉक्स को मिली जगह
जैक क्रॉली को वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के दौरान दाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई थी। क्रॉली चोट से उबर नहीं पाए हैं, और आगामी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जैक क्रॉली की जगह टीम में युवा बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को शामिल किया गया है।
हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हुए डिलन पेनिंगटन
तेज गेंदबाज डिलन पेनिंगटन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। टीम मैनेजमेंट ने आखिरी दो मैचों में क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन और मार्क वुड जैसे तेज गेंदबाजों को बैक किया था।
सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा था कि अगर डिलन पेनिंगटन श्रीलंका सीरीज में चुने जाते हैं तो उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा। लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते युवा गेंदबाज बाहर हो गए हैं। पेनिंगटन को हंड्रेड लीग के दौरान खेलते हुए चोट लगी। ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ नॉर्दन सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 5 गेंदें फेंकी और चोटिल हो गए थे।
डिलन पेनिंगटन की जगह ओली स्टोन को टीम में जगह मिली है। बता दें स्टोन को जून 2021 के बाद पहली बार टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड-
बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, डेन लॉरेंस, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, जैमी स्मिथ, क्रिक वोक्स, मार्क वुड, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स, ओली स्टोन
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट सीरीज शेड्यूल-
पहला टेस्ट, 21-25 अगस्त, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड
दूसरा टेस्ट- 29 अगस्त-2 सितंबर, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा टेस्ट- 6-10 सितंबर, द ओवल
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

