

हाल में ही जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे व टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा की गई, तो बोर्ड ने टीम की लीडरशिप को लेकर एक बड़ा बदलाव किया। दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाया, ताकि शुभमन गिल को आईसीसी वर्ल्ड कप 2027 से पहले तैयारी करने का पर्याप्त समय मिल सके।
हालांकि, रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 8 महीनों के भीतर ही भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 व चैंपियंस ट्राॅफी 2025 जिताया था। लेकिन इस तरह के प्रदर्शन के बाद भी बीसीसीआई मैनेजमेंट ने रोहित की जगह 26 वर्षीय शुभमन गिल को वनडे की कमान सौंपी, जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर पहली बार टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था।
तो वहीं, अब एपेक्स क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर, पूर्व भारतीय कप्तान व बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने प्रतिक्रिया दी है। गांगुली ने बीसीसीआई के इस फैसले को एक उचित फैसला बताया है।
गिल को वनडे कमान मिलने पर गांगुली ने रखा अपना पक्ष
बता दें कि वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने तो लेकर गांगुली ने हाल में ही एनडीटीवी के हवाले से कहा- मुझे लगता है कि यह रोहित के साथ बाहर से सलाह-मशविरा करके किया गया है, लेकिन मुझे नहीं पता कि अंदर क्या चल रहा है।
कहीं न कहीं, मुझे लगता है कि यह एक उचित फैसला है। रोहित खेलते रह सकते हैं, और इस बीच, आप एक युवा कप्तान को तैयार करते रह सकते हैं। इसलिए, मुझे इसमें कोई समस्या नहीं दिखती।
गांगुली ने आगे कहा- मुझे यकीन है कि रोहित से बात की गई होगी, क्योंकि रोहित एक बेहतरीन कप्तान रहे हैं। पिछले दो सालों में, उन्होंने टी20 विश्व कप जीता है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इसलिए, रोहित शर्मा के लिए प्रदर्शन कोई मुद्दा नहीं है।
मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं के दिमाग में जो बात चल रही है, जैसा कि उन्होंने पूछा, दो साल बाद जब दक्षिण अफ्रीका में विश्व कप होगा, तब वह 40 साल के हो जाएँगे। वह टी20 क्रिकेट नहीं खेलते। इसलिए, वह 2026 में भारत में होने वाले विश्व कप का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन जब वे 2027 में दक्षिण अफ्रीका जाएँगे, तब वह 40 साल के होंगे। यह उम्र के मामले में एक बड़ा नंबर है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

