

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा है कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य नहीं होगा यदि शुभमन गिल को जल्द ही भारत का टी20 कप्तान भी बना दिया जाए। इस समय गिल भारत की टेस्ट और वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं, जबकि टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है।
रोहित की मौजूदगी में गिल को कप्तानी देना समझदारी: पनेसर
पनेसर का मानना है कि गिल को वनडे कप्तान बनाना, वह भी रोहित शर्मा की मौजूदगी में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का बेहद समझदारी भरा कदम है। पनेसर ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ी के साथ रहते हुए गिल को कप्तानी करने का मौका मिलेगा और इससे गिल को बहुत कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने गिल को प्राकृतिक नेता बताया और कहा कि यह फैसला भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य में कारगर साबित होगा।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह शानदार निर्णय है क्योंकि शुभमन गिल ने अब तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा के रहते हुए कप्तान बनने से उन्हें मार्गदर्शन मिलेगा और वह बेहतर कप्तान के रूप में निखरेंगे। हमने इंग्लैंड दौरे पर देखा कि गिल कितने आत्मविश्वास से खेलते हैं।
पनेसर ने भविष्यवाणी की कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में गिल का सर्वश्रेष्ठ खेल देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा, जब आप उन्हें जिम्मेदारी देते हैं, तब गिल अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हैं। मुझे यकीन है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। मुझे बिल्कुल आश्चर्य नहीं होगा अगर भविष्य में उन्हें टी20 टीम की कप्तानी भी सौंप दी जाए।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के ऐलान के साथ ही गिल को नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया। इससे पहले रोहित शर्मा के पास यह जिम्मेदारी थी, जिनका कप्तानी रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है। रोहित की कप्तानी में भारत ने वनडे में लगभग 75% मैच जीते थे।
हाल ही में भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, और उस दौरान शुभमन गिल टी20 टीम के उपकप्तान थे। उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 754 रन बनाए और सीरीज को 2-2 से बराबर कराने में अहम योगदान दिया। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इस तरह से पनेसर को लगता है कि गिल धीरे-धीरे सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने की ओर बढ़ रहे हैं।
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

