
Team India (Image Credit- Twitter X)
विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, टीम इंडिया मैनेजमेंट ने इंग्लैंड के खिलाफ आागामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में युवा शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी है। तो वहीं, इस सीरीज के शुरू होने से पहले कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि यह शुभमन गिल की कप्तानी की एक कड़ी परीक्षा होने वाली है।
दूसरी ओर, इंग्लैंड के टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान जोस बटलर ने युवा शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर हाल में ही बड़ा बयान दिया है। बटलर ने कहा है कि शुभमन गिल की कप्तानी रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिश्रण है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में बटलर शुभमन गिल की कप्तानी में ही गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही स्टुअर्ड ब्राॅड के साथ For The Love of Cricket पाॅडकास्ट पर जोस बटलर ने कहा- वह वास्तव में एक प्रभावशाली खिलाड़ी और एक प्रभावशाली युवा है। जब वह बोलता है तो वह बहुत शांत और संतुलित रहता है, लेकिन यह दिलचस्प है। मुझे लगता है कि मैदान पर वह थोड़ा फाइटर है। उसमें तीव्रता है और काफी जुनूनी है। मुझे लगता है कप्तानी में वह कोहली और रोहित का मिश्रण होगा।
बटलर ने आगे कहा- विराट कोहली मैदान पर एक आक्रामक कैरेक्टर थे, जिन्होंने वास्तव में भारतीय टीम को बदल दिया था। वह हर समय आपके सामने प्रतियोगिता के लिए तैयार रहते हैं। जबकि रोहित शर्मा थोड़े शांत, संयमित, लेकिन कुछ उसी तरह के संघर्ष के साथ वह कप्तानी करते हैं।
अब जबकि मैंने शुभमन को थोड़ा जाना है, तो वह उन दोनों के बीच में कहीं होगा। उसने स्पष्ट रूप से दोनों से काफी कुछ सीखा है। लेकिन वह पूरी तरह से मैदान पर खुद को साबित साबित करना चाहेगा।