
Team India (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने नए भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने गिल को शांत और सहज स्वभाव का इंसान बताया है। अश्विन ने खासकर मीडिया के साथ उनके व्यवहार को लेकर खूब सराहना की। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने जबसे टेस्ट से संन्यास लिया, इसके बाद से टेस्ट टीम को नया कप्तान तलाशना था।
शुभमन गिल को पहले ही कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, इससे पहले वह गुजरात टाइटंस के आईपीएल कप्तान और जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की सफल कप्तानी कर चुके हैं।
इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले कई लोगों ने विदेशी धरती पर गिल के रेड-बॉल फॉर्म पर सवाल उठाए थे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में उनके शानदार प्रदर्शन ने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया। अश्विन ने गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शैली की तारीफ की।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर की सराहना
अश्विन ने शुभमन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वाभाविक रहने की भी तारीफ की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- “शुभमन के पास खेलने की एक अदभुत प्रतिभा है। मैं उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहा था और तुरंत महसूस हुआ कि, वह कोई दिखावा नहीं कर रहे। वह जैसे हैं, वैसे ही बात कर रहे हैं। वह अपनी समझ और कौशल के अनुसार टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।”
अश्विन ने इस बात पर भी जोर दिया कि विदेशी दौरों पर मीडिया अक्सर कप्तान को निशाना बनती है। ऐसा करके वे पूरी टीम को दबाव में लाने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा, “विदेशी दौरों पर मीडिया कोशिश करती है कि कप्तान को निशाना बनाया जाए क्योंकि, अगर आप कप्तान पर मानसिक दबाव दें, तो पूरी टीम को दबाव में लाना आसान हो जाता है। यदि आप कप्तान को गिरा सकते हैं, तो बाकी 9 को भी किसी पिन की तरह गिरा सकते हैं।”
“कई खिलाड़ियों को सिखाया जाता है क्या कहना है”- अश्विन
अश्विन ने बताया कि, ज्यादातर खिलाड़ियों को मीडिया के सामने क्या कहना है और कैसे पेश आना है, इसकी ट्रेनिंग दी जाती है, लेकिन गिल के साथ ऐसा नहीं दिखता।
उन्होंने आगे कहा, “गलत मतलब मत निकालिए, लेकिन कई खिलाड़ियों को सिखाया जाता है कि, मीडिया के सामने क्या बोलना है, और कैसे पेश आना है। लेकिन शुभमन गिल के साथ ऐसा नहीं लगता। वह एक ऐसे इंसान लगते हैं, उन्हें जिसमें विश्वास है, वह वही काम कर रहे हैं।”
कप्तान गिल ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में 147 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरा टेस्ट जो एजबेस्टन में हुआ था, उसमे पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। वह टेस्ट इतिहास में पहले भारतीय कप्तान बने जिन्होंने, एक ही मैच में दोहरा शतक और 150 से ज्यादा रनों की पारी खेली। अब तक सीरीज में गिल ने 146.25 के औसत से कुल 585 रन बनाए हैं।
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा

