

आईपीएल 2025 के दौरान अपनी अनोखी ‘चिट सेलिब्रेशन’ से चर्चा में आए बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि इस जश्न के पीछे प्रेरणा उन्हें पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन से मिली थी।
पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में अभिषेक ने मात्र 55 गेंदों पर 141 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और उनकी इस पारी की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी।
धवन ने अभिषेक को सिखाई मैनिफेस्टेशन की ताकत
अभिषेक ने बताया कि शिखर धवन ने उन्हें मैनिफेस्टेशन की ताकत समझाई थी। धवन ने उन्हें अपने घर बुलाकर समझाया कि किसी चीज़ को पाने के लिए केवल यह सोचना पर्याप्त नहीं कि मैं कर सकता हूँ बल्कि यह महसूस करना ज़रूरी है कि मैं कर रहा हूँ, मैं कर चुका हूँ । धवन ने उन्हें डायरी में लिखने की आदत भी डलवाई। अभिषेक के अनुसार, धवन ने उनसे यह लिखवाया मैं भारत का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हूँ, मैंने टीम के लिए कई मैच जिताए हैं।
अभिषेक ने यह भी साझा किया कि उन्हें हर मैच से पहले जर्नल लिखने की आदत है। लेकिन पंजाब किंग्स वाले मैच से पहले उन्होंने एक अलग तरीका अपनाया। उन्होंने एक छोटी चिट पर लिखा और उसे अपनी जेब में रख लिया। जब उन्होंने अर्धशतक लगाया तो उन्हें इसकी याद नहीं रही, लेकिन जैसे ही शतक पूरा हुआ और जश्न मनाने लगे, तभी उन्हें वह चिट याद आई और उन्होंने उसे निकालकर सबके सामने दिखाया। यही उनका मशहूर चिट सेलिब्रेशन बन गया।
आईपीएल 2025 में अभिषेक का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने 13 पारियों में कुल 439 रन बनाए, वह भी 193.39 के अद्भुत स्ट्राइक रेट से। यही नहीं, एशिया कप 2025 में भी उन्होंने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। अभिषेक न सिर्फ टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए बल्कि 314 रनों के साथ टॉप रन-स्कोरर भी बने।
इस तरह, अभिषेक शर्मा की यह कहानी केवल मैदान पर शतक मारने तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह भी बताती है कि मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास और सही प्रेरणा किसी खिलाड़ी को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा सकती है।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

