

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में रोहित के एक जैस्चर ने फैंस का दिल जीत लिया है। साथ ही रोहित की काफी तारीफ देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि 38 वर्षीय रोहित शर्मा ने हाल में ही मुंबई में आयोजित हुए 27वें CEAT क्रिकेट रेटिंग अवाॅर्ड शो में मौजूदगी दर्ज कराई थी। इस अवाॅर्ड शो में रोहित वाइफ रितिका सजदेह के साथ समय का आनंद लेते दिखे। वे वनडे उप-कप्तान श्रेयस अय्यर के बगल में बैठे थे, जो पहले सिएट जियोस्टार पुरस्कार लेने मंच पर गए थे, लेकिन उसे पकड़ने या मेज पर रखने के बजाय, वह अपनी सीट पर वापस आ गए और अवाॅर्ड को जमीन पर रख दिया।
इसके बाद, श्रेयस के पीछे बैठे रोहित ने जैसे ही यह देखा कि ट्राॅफी पैरों के पास व जमीन पर रखी है। तो रोहित ने खुद इस ट्राॅफी को हाथ से उठाकर, पास रखी मेज पर रखा दिया। रोहित के इस जैस्चर की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ देखने को मिली।
साथ ही फैंस कहने लगे कि रोहित को ट्राॅफी ना जीत पाने का दर्द आज तक याद है। बता दें कि रोहित की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
अगर रोहित आईसीसी वर्ल्ड कप को बतौर कप्तान जीत जाते, तो वह एमएस धोनी के बाद, भारत को तीनों फाॅर्मेट में चैंपियन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन जाते। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को अपने नाम किया है।
देखें रोहित शर्मा की यह वीडियो
The award that Shreyas Iyer received, he placed it down on the floor, but as soon as Rohit Sharma noticed it, he immediately picked it up and placed it back on the table.🥹❤️
Rohit knows the true value of every award and trophy.🫡 pic.twitter.com/5CL6kQBXPr
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) October 12, 2025
अब कब एक्शन में नजर आएंगे रोहित?
खैर, अब रोहित का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हुआ है। रोहित 19 अक्टूबर को पर्थ में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस दौरे से युवा शुभमन गिल वनडे कप्तानी का आगाज करेंगे।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

