
Shakib Al Hasan (Image Credit – Twitter X)
अबू धाबी टी10 लीग 2025 के शुरू होने से पहले रॉयल चैंप्स फ्रेंचाइजी ने बड़ा ऐलान किया है। टीम ने बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को अपना कप्तान नियुक्त किया है।
फ्रेंचाइजी का यह फैसला उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक समझ पर भरोसे को दर्शाता है। यह टीम लीग में पहली बार हिस्सा ले रही है, इसलिए उनके लिए यह सीजन बेहद खास होने वाला है।
रॉयल चैंप्स ने अपनी टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ युवा जोश का शानदार मेल तैयार किया है। टीम का मकसद है कि वह अपने डेब्यू सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए लीग में पहचान बनाए। टीम का पहला मुकाबला 19 नवंबर 2025 को विस्टा राइडर्स के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा।
कप्तान बनाए जाने पर शाकिब अल हसन ने दी प्रतिक्रिया
कप्तान बनाए जाने पर शाकिब ने कहा- रॉयल चैंप्स की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी और समर्पित कोचिंग स्टाफ है। हम मिलकर बेहतरीन क्रिकेट खेलेंगे और दर्शकों को रोमांचक अनुभव देंगे। नई टीम होने के नाते हम सबके अंदर खुद को साबित करने का जबरदस्त उत्साह है।
टीम के कोच सर कोर्टनी वॉल्श ने बताया कि टीम ने तेज तर्रार टी10 फॉर्मेट के हिसाब से संतुलित संयोजन तैयार किया है। उन्होंने कहा, हमने एक ऐसी टीम बनाई है जो किसी भी परिस्थिति में ढल सके। खिलाड़ियों ने मेहनत और जिम्मेदारी का शानदार परिचय दिया है, जो हमारे डेब्यू सीजन में सफलता की कुंजी बनेगा।
टीम की सीईओ राजश्री शेठे ने कहा, हमने ऐसी टीम बनाई है जो कौशल, एकजुटता और जज्बे की मिसाल पेश करे। टीम के अंदर जोश और आत्मविश्वास दोनों हैं। हमें पूरा भरोसा है कि रॉयल चैंप्स इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करेंगे और हमारे विजन को साकार करेंगे।
शाकिब के नेतृत्व और टीम की एकता के साथ रॉयल चैंप्स अबू धाबी टी10 लीग 2025 में नए जोश, दृढ़ता और आत्मविश्वास के साथ उतरने को तैयार हैं। यह सीजन उनके लिए सिर्फ शुरुआत नहीं, बल्कि अपनी पहचान बनाने का सुनहरा मौका होगा।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

