
Mohammad Kaif, Virat Kohli & Rohit Sharma (Photo Source: X/Getty)
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, आप भूल जाइए कि टेस्ट सीरीज में क्या हुआ, क्योंकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में विराट और रोहित शर्मा अलग खिलाड़ी बनकर सामने आते हैं। कैफ ने कहा है कि विराट कोहली हार नहीं मानते। कैफ ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में जितना हो सके, उतना विराट और रोहित को सपोर्ट करो।
विराट और रोहित को लेकर Mohammad Kaif ने दिया बड़ा बयान
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “विराट कोहली हार नहीं मानते भाई, कमबैक हमेशा करते हैं वो व्हाइट बॉल में उनको राइट ऑफ ना करें, पिक्चर अभी बहुत बाकी है, क्योंकि 50 ओडीआई शतक उनके नाम हैं और वनडे क्रिकेट में 13000 के करीब रन हैं। तो जो टेस्ट मैचों में हो गया वो भूल जाओ भाई, व्हाइट बॉल में बंदा अलग खेलता है।”
वहीं, रोहित को लेकर उन्होंने कहा कि वे आपको दमदार शुरुआत देते हैं, ओपनर हैं और लीडर हैं। आपको उनकी भी जरूरत है। वे भी सीमित ओवरों की क्रिकेट में दमदार खेलते हैं।
कैफ ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली आपको चाहिए बॉस। एक हो रहे हैं 37 साल के, एक हैं 36 साल के। ज्यादा लंबा खेलने वाले हैं नहीं, जितना भी खेलेंगे उनको आप दुआएं दो, उनको सपोर्ट करो, क्योंकि ये दो ऐसे दिग्गज प्लेयर हैं व्हाइट बॉल के जो ज्यादा लंबा आपके लिए नहीं खेलने वाले, तो मेरा मानना है कि जितना भी खेलेंगे वो अच्छा खेलेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का बहुत योगदान होगा।”
पूर्व क्रिकेटर ने आगे बताया, “अगर ये दोनों अच्छा खेलेंगे, तभी दुबई में आप मैचे जीत पाओगे, क्योंकि यह जो रोहित शर्मा काम करते हैं, वो तेज खेलकर स्टार्ट देते हैं, एक बुनियाद बनाते हैं। विराट कोहली उस स्टार्ट का फायदा लेकर लास्ट तक बैटिंग करते हैं और वहां स्कोर करते हैं तो मेरा मानना है दो ऐसे दिग्गज बल्लेबाज कि भाई जितना हो सके उनको प्यार दे दो, यह लंबा इतना खेलने वाले है नहीं और चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों का बहुत बड़ा रोल होने वाला है, जहां तक मैं देख पा रहा हूं।”
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

