
Jasprit Bumrah & Brad Haddin (Photo Source: X)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच मैचों में 32 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। गेंद हो या बल्ला, टीम को जब-जब जरूरत पड़ी बुमराह आगे नजर आए, लेकिन गेंदबाज के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम को सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा।
इस बीच, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि बुमराह अपने करियर के अंत ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे महान तेज गेंदबाजों के स्तर की बराबरी करेंगे।
यह भी पढ़े:- जसप्रीत बुमराह के लिए फुल टाइम टेस्ट कप्तानी करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा: एडम गिलक्रिस्ट
ब्रैड हैडिन ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बोली यह बात
ब्रैड हैडिन ने अपने यूट्यूब चैनल पर Willow Talk podcast पर बात करते हुए कहा,
“जब तक वह अपना करियर खत्म करेगा, हम उसके बारे में ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम के साथ ही बात करेंगे। वह सीरीज में इतना प्रभावशाली था। मैं उसे उस लीग में अभी टॉप पर नहीं रखूंगा। उसे अभी लंबा सफर तय करना है। उसने 200 टेस्ट विकेट लिए हैं। उम्मीद है कि हम आगे उसे उस लिस्ट में देखेंगे। अगर वह इसी तरह आगे बढ़ता रहा, तो उसका नाम उस चर्चा में होगा।”
सिडनी टेस्ट के दौरान इंजर्ड हुए बुमराह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को पीठ में ऐंठन महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। वह चोटिल होने के बाद दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आए। पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने मैनेजमेंट से आग्रह किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए बुमराह को ज्यादा से ज्यादा आराम देना चाहिए। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,
“उसे आराम करने दो। चैंपियंस ट्रॉफी तक उसे एक भी मैच में डालने के बारे में मत सोचो। अगर वह आखिरी वनडे खेलना चाहते हैं तो ही उन्हें खेलने दो। जाहिर सी बात है की हमें नहीं पता उसकी पीठ की ऐंठन कितनी गंभीर है। इसलिए, हमें इसका पता लगाने की जरूरत है।”
“This article is sourced from CricTracker’s feed”
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य

