
Westindies Team (Pic Source-X)
हाल ही में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस दो मैच की टेस्ट सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 से अपने नाम किया था। अब टेस्ट सीरीज के बाद इन दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। आगामी टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है।
वेस्टइंडीज टीम में आंद्रे रसेल और जेसन होल्डर को आराम दिया गया है। बता दें, आंद्रे रसेल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया था, हालांकि मेजबान इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाया। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के बाद आंद्रे रसेल को द हंड्रेड पुरुष 2024 टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा गया था। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अनुभवी ऑलराउंडर लंदन स्पिरिट की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आए थे।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। आंद्रे रसेल के अलावा जेसन होल्डर को भी आगामी सीरीज के लिए आराम दिया गया है। जेसन होल्डर ने अपने देश की ओर से लगातार पांच टेस्ट मैच खेले हैं।
डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट Miles Bascombe ने कहा कि, ‘आंद्रे रसेल ने हमसे आराम करने के लिए थोड़ा समय मांगा है और साथ ही हम जेसन होल्डर को भी रेस्ट देना चाहेंगे जिन्होंने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार पांच टेस्ट खेले हैं। इस पीरियड के दौरान इन दोनों की निगरानी CWI साइंस और मेडिकल टीम करेगी।’
अल्जारी जोसेफ को भी दिया गया रेस्ट
वेस्टइंडीज के शानदार तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को भी आगामी टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल को सौंपी गई है जबकि रोस्टन चेस को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
टीम के मुख्य कोच डेरेन सैमी ने कहा कि, ‘दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ प्रदर्शन करना हमेशा ही बड़ी बात होती है। हम आगामी टी20 सीरीज को अपने नाम जरुर करना चाहेंगे। व्हाइट बॉल क्रिकेट में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और सभी खिलाड़ियों के अंदर जीत की भूख भी है। इस टीम के अंदर काफी आत्मविश्वास है और उनकी निगाहें टी20 वर्ल्ड कप 2026 पर है।’
यह रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम:
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, फैबियन एलन, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, अकील हुसैन, शमर जोसेफ, ओबेड मैकॉय, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
ICC और JioStar ने पार्टनरशिप की पुष्टि की, $3 बिलियन की मीडिया राइट्स डील पर लगी मुहर
IND vs SA 2025, 3rd T20I: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर
13 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

