
हाल में ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की टेस्ट पारी खेलने वाले ब्रायन लारा की नई किताब प्रकाशित हुई है। लारा की इस नई किताब का नाम LARA The England Chronicles है।
बता दें कि इस किताब में लिखे एक पैराग्राफ में पूर्व कैरेबियाई दिग्गज विवियन रिचर्ड्स की छवी को धूमिल किया गया है, और इस बयान से ना सिर्फ रिचर्ड्स बल्कि कार्ल हूपर भी गलत बयानबाजी से निराश होते हुए नजर आए हैं। इन दोनों ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने दावा किया गया है, कि उनके चरित्र को लारा की किताब में गलत तरीके से दिखाया गया है।
PTI के हवाले से कार्ल हूपर और विवियन रिचर्ड्स ने एक संयुक्त बयान में कहा- सर विवियन रिचर्ड्स और मिस्टर कार्ल हूपर, ब्रायन लारा की हाल ही में प्रकाशित हुई किताब में उनके बारे में की गई घोर गलत बयानी से बहुत निराश हैं। आरोप न केवल उनके रिश्ते की वास्तविकता को विकृत करते हैं बल्कि उनके चरित्रों पर भी अन्यायपूर्ण और हानिकारक तरीके से आरोप लगाते हैं।
इस किताब में यह दावा किया गया है कि सर विवियन मिस्टर हूपर के प्रति आक्रामक थे और उन्हें सप्ताह में एक बार रुलाते थे, जोकि पूरी तरह से गलत है। इस तरह के विवरण से विवियन रिचर्ड्स की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है। यह दावा ना केवल आधारहीन है, बल्कि दोनों साइड के लिए खतरनाक भी है।
ये पूरा मामला
बता दें कि लारा की नई किताब में एक पैरा है, जिसमें लिखा है- मैं (ब्रायन लारा) यह कहूंगा कि विवियन मुझे हर तीन हफ्ते में रुलाते थे, लेकिन वह कार्ल (हूपर) को हफ्ते में एक बार रुलाते थे। विव की आवाज का लहजा डराने वाला है और यदि आप पर्याप्त मजबूत नहीं हैं, तो आप इसे व्यक्तिगत रूप से ले सकते हैं और इससे प्रभावित हो सकते हैं।
मैं, मैं वास्तव में इससे कभी प्रभावित नहीं हुआ। एक तरह से मैंने इसका स्वागत किया, क्योंकि मैं उनकी छवि से काफी नीचे थे, मुझे पता है कि मेरे साथ दुर्व्यवहार हो रहा है, लेकिन मैं एक मजबूत व्यक्ति था, पर कार्ल? मैं इस तथ्य के बारे में जानता हूं कि कार्ल विव रिचर्ड्स से दूर रहते थे।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

