
Bangladesh Cricket (Pic Source-X)
सेंट विंसेंट, किंगटाउन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया। इस मुकाबले में बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। मेहदी हसन ने इस मैच में सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया।
पहले टी20 में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 147 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार ने 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 43 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि मेहदी हसन ने 24 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 26* रन बनाए। जाकेर अली ने भी 27 रन का योगदान दिया जबकि शमीम हुसैन ने 27 रनों की तूफानी पारी खेली।
जवाब में वेस्टइंडीज 140 रन पर ऑलआउट हो गई। मेजबान की ओर से कप्तान रॉवमैन पॉवेल ने 60 रन बनाए लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन ने चार ओवर में 13 रन लेकर 4 विकेट झटके और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। इस मैच में हसन महमूद ने भी घातक गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके। वेस्टइंडीज को यह मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 10 रन की जरूरत थी लेकिन उन्होंने 5 गेंदों में सिर्फ दो रन दिए और दो महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए।
मैच खत्म होने के बाद मेहदी हसन ने हसन महमूद की जमकर प्रशंसा की है। मेहदी हसन ने मैच खत्म होने के बाद रिपोर्टर को बताया कि, ‘हसन ने एक बार फिर साबित कर दिया। आयरलैंड सीरीज में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और डेथ ओवर में हमको मैच जिताया था। मुझे उम्मीद थी कि इस मैच में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।’
मुझे हसन महमूद के ऊपर पूरा भरोसा था कि वो हमें मैच जरूर जिता देंगे: मेहदी हसन
अनुभवी खिलाड़ी ने आगे कहा कि, ‘मुझे नहीं पता कि हसन को अपने ऊपर भरोसा था या नहीं था लेकिन मुझे इस बात की पूरी उम्मीद थी कि हसन हमें मैच जरूर जीत देंगे और उन्होंने जबरदस्त अंतिम ओवर फेंका।
हम लोगों ने टेस्ट सीरीज काफी अच्छी तरह से खत्म थी। वनडे सीरीज में भी हमने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन उसे हम सही तरीके से खत्म नहीं कर पाए। अल्हम्दुलिल्लाह जीत के महीने की हमने काफी अच्छी शुरुआत की है। पहले टी20 हम जीत चुके हैं लेकिन अभी भी तो मैच और बचें हैं और हम इस सीरीज को जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मैं अगर अपनी गेंदबाजी की बात करूं तो ज्यादातर मैं नई गेंद से गेंदबाजी करना चाहता हूं। मैंने अपनी योजना के तहत गेंदबाजी की और इसका मुझे फल भी मिला। मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं। लिटन दास ने भी काफी अच्छी कप्तानी की और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम एक टीम के रूप में आने वाले मुकाबलों में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेंगे।’
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

