
Indian Women Team (Photo Source: BCCI)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 15 दिसंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है। बीसीसीआई ने व्हाइट बॉल सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर दोनों सीरीज में टीम की कमान संभालती हुई नजर आएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को ड्रॉप किया गया है, आइए आपको बताते हैं-
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम में जगह
भारतीय युवा ऑलराउंडर शेफाली वर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी, जिसमें भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा। शेफाली वर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए नजरअंदाज किया गया है। अरुंधति रेड्डी को ड्रॉप कर दिया गया है। वहीं, यास्तिका भाटिया, श्रेयंंका पाटिल और प्रिया पुनिया इंजरी के चलते टीम से बाहर है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), नंदिनी कश्यप, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सजना सजीवन, राघवी बिस्ट, रेणुका सिंह ठाकुर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, मिन्नू मणि, राधा यादव
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम-
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु , साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर
IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के भारत दौरे का फुल शेड्यूल-
पहला टी20- 15 दिसंबर 2024, रविवार- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई, शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)
दूसरा टी20- 17 दिसंबर 2024, मंगलार- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई, शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)
तीसरा टी20- 19 सितंबर 2024- गुरुवार- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई, शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)
पहला वनडे- 22 दिसंबर 2024- रविवार- कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा, दोपहर 1ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
दूसरा वनडे- 24 दिसंबर 2024, मंगलवार- कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा, दोपहर 1ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
तीसरा वनडे- 27 दिसंबर 2024- शुक्रवार- कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा, सुबह 9ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

