Skip to main content

ताजा खबर

वेंकटेश अय्यर से लेकर डेविड मिलर तक, 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर जिन्होंने इस साल की शादी 

वेंकटेश अय्यर से लेकर डेविड मिलर तक, 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर जिन्होंने इस साल की शादी 

Venkatesh Iyer and David Miller (Image Credit- Twitter X)

Top cricketers who married this year: साल 2024 अब कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है। यह साल कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए बेहतरीन रहा, तो कुछ खिलाड़ी जो इस साल बेहतर नहीं कर पाए, वो अगले साल कुछ बेहतर और अलग करने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।

इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में कुछ खिलाड़ी शादी जैसे पवित्र बंधन में भी बंधे। तो वहीं इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही पांच इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस साल शादी की। तो आइए शुरू करते हैं:

1. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer)

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर साल 2024 में शांदी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं। बता दें कि आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले अय्यर ने 31 मई 2024 को श्रुती रघुनाथन के साथ शादी रचाई।

साथ ही पिछले महीने आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अय्यर को केकेआर ने रिकाॅर्ड 23.75 करोड़ में खरीदा था। वह आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

2. डेविड मिलर (David Miller)

साउथ अफ्रीका के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और दुनिया के कुछ बेहतरीन बाएं हाथ के खिलाड़ियों में शामिल डेविड मिलर भी इस साल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बता दें कि इस साल मिलर ने 10 मार्च को लंबे समय से प्रेमिका और मंगेतर रही कैमिला हैरिस के साथ केपटाउन में सात फेरे लिए।

तो वहीं अब मिलर आगामी आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे, जिन्हें टीम ने जेद्दाह में हुए मेगा ऑक्शन में 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।

3. मोहसिन खान (Mohsin Khan)

भारत और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी इस साल शादी के बंधन में बंध गए हैं। मोहसिन ने आईपीएल 2025 से पहले शादी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद गेंदबाज ने अपने सोशल मीडिया पर दी थी। मोहसिन ने अपनी पत्नी के साथ शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसकी कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ’14-11-2024’। यानी कि 14 नवंबर को खिलाड़ी ने शादी रचाई।

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने मोहसिन खान को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले 4 करोड़ रुपये की रकम देकर उनको रिटेन कर लिया था। आगामी आईपीएल 2025 सीजन में भी मोहसिन लखनऊ के लिए ही खेलते हुए नजर आएंगे।

4. राशिद खान (Rashid Khan)

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर राशिद खान ने भी इस साल शादी कर ली है। बता दें कि फिरकी गेंदबाज ने 3 अक्टूबर 2024 को काबुल में मौजूद इम्पेरियल कॉन्टिनेन्टल होटल में शादी की थी।

राशिद की शादी के लिए इस होटल को बड़े ही खास अंदाज में सजाया गया था। आगामी आईपीएल सीजन में राशिद गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

5. जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)

भारतीय क्रिकेट टीम विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बता दें कि युवा खिलाड़ी ने इस साल 8 अगस्त को शलाका मकेश्वर के साथ सगाई की है।

तो वहीं इसको लेक खिलाड़ी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट भी शेयर की थी। खैर, आईपीएल 2025 में जितेश शर्मा राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने खिलाड़ी को पिछले महीने हुए मेगा ऑक्शन में 11 करोड़ में खरीदा था।

আরো ताजा खबर

Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट 30 जनवरी की रात को कुछ समय के लिए बंद रहने के बाद शुक्रवार सुबह फिर से...

T20 World Cup 2026 में प्राइम फॉर्म में लौट सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल: रिकी पोंटिंग का बड़ा दावा

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि ग्लेन मैक्सवेल टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान अपनी पुरानी फॉर्म में वापस आ...

30 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. SL vs ENG 2026: इंग्लैंड ने पहले T20I के लिए प्लेइंग XI में जोफ्रा आर्चर को वापस बुलाया इंग्लैंड ने शुक्रवार को श्रीलंका...

WPL 2026: ग्रेस हैरिस के तूफानी अर्धशतक की बदौलत RCB ने UPW को 8 विकेट से धोया, फाइनल में की जगह पक्की

WPL 2026: RCB vs UPW (image via X) रॉयल चैलेंजर्स विमेन ने 29 जनवरी को वडोदरा के कोटांबी स्थित बीसीए स्टेडियम में विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मैच 18 में...