Skip to main content

ताजा खबर

विराट कोहली या एमएस धोनी, आंकड़ों की मदद से जानें एशिया कप में कौन है बेहतर बल्लेबाज?

विराट कोहली या एमएस धोनी, आंकड़ों की मदद से जानें एशिया कप में कौन है बेहतर बल्लेबाज?

Virat Kohli & MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित आगामी सीजन 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है। इससे पहले दो बार एशिया कप टी20 फाॅर्मेट में साल 2016 और 2022 में खेला गया था।

खैर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली व एमएस धोनी ने बहुत सारे एशिया कप मैचों में एक साथ टीम इंडिया के लिए खेले और बेहतरीन प्रदर्शन किया। तो वहीं, आज इस खबर हम आपको आगामी एशिया कप से पहले धोनी और कोहली में से कौन एशिया कप में बेहतर है, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

बता दें कि धोनी ने आखिरी बार 2016 में हुए एशिया कप में हिस्सा ले लिया था, तो कोहली ने 2022 एशिया कप में खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि, धोनी ने साल 2020 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, तो कोहली अब सिर्फ वनडे फाॅर्मेट में ही एक्टिव हैं।

विराट कोहली या एमएस धोनी, एशिया कप में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और क्या है दोनों का औसत?

गौरतलब है कि कोहली ने टी20 एशिया कप के 10 मैचों में हिस्सा लिया है। इस दौरान कोहली ने 85.80 की औसत से कुल 429 रन बनाए हैं। कोहली ने 2016 एशिया कप में खेली गई चार पारियों में 153 रन बनाए, तो 2022 एशिया कप में पांच पारियों में 92 की औसत से कुल 276 रन बनाए थे।

दूसरी ओर, धोनी ने एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में कुल पांच खेले हैं, जिसमें उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 42 रन बनाए। धोनी ने ये रन साल 2016 में बनाए थे, और इस दौरान वह चारों बार नाॅट-आउट रहे थे।

विराट कोहली या एमएस धोनी, एशिया कप में किसका स्ट्राइक रेट बेहतर?

बता दें कि विराट कोहली ने एशिया कप में खेले गए 10 मैचों में 132 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें साल 2016 में कोहली ने 110.86 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे, तो 2016 के एशिया कप में कोहली ने 147.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

दूसरी ओर, धोनी ने एशिया कप में खेली गई चार पारियों में सिर्फ 42 रन ही बनाए, लेकिन धोनी ने ये रन 280 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।

विराट कोहली या एमएस धोनी, एशिया कप में किसके हैं सबसे ज्यादा 50+ स्कोर?

गौरतलब है कि एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में विराट कोहली ने कुल चार बार 50+ स्कोर बनाया है, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। कोहली के बल्ले से साल 2022 के एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों में 122* रनों की कमाल की पारी देखने को मिली थी।

चूंकि धोनी ने एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में खेले गए चार मैचों में सिर्फ 42 रन ही बनाए हैं, तो वह एक बार भी एशिया कप में 50+ स्कोर नहीं बना पाए हैं।

ऊपर दिए गए आंकड़ों से आप आसानी से समझ सकते हैं कि विराट कोहली के एशिया कप के टी20 फाॅर्मेट में आंकड़े एमएस धोनी से बेहतर हैं।

আরো ताजा खबर

‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

Gulbadin Naib (Image Credit- Twitter/X) अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट के अनुभवी खिलाड़ी गुलबदीन नायब ने पुरुषों के टी-20 विश्व कप 2026 के लिए अपनी टीम की संभावनाओं पर ज़बरदस्त विश्वास व्यक्त किया...

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...