

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी और लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल को उनके संन्यास पर दिल से शुभकामनाएं दी हैं। सायना ने हाल ही में पेशेवर बैडमिंटन से संन्यास लेने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि अब उनका शरीर खेल की लगातार बढ़ती शारीरिक चुनौतियों को झेलने में सक्षम नहीं है।
सायना नेहवाल आखिरी बार साल 2023 में सिंगापुर ओपन में प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेला था।हालांकि, उस समय उन्होंने औपचारिक रूप से संन्यास की घोषणा नहीं की थी। कई वर्षों तक भारतीय बैडमिंटन को नई पहचान दिलाने वाली सायना का करियर उपलब्धियों से भरा रहा है। उन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित किया और लाखों युवाओं को प्रेरित किया।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर सायना के लिए एक भावुक संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, ‘@NSaina को एक शानदार करियर के लिए बधाई, जिसने भारतीय बैडमिंटन को दुनिया के मंच पर पहचान दिलाई। आपको एक खुशहाल और पूरी तरह से योग्य संन्यास की शुभकामनाएं। भारत को आप पर गर्व है।’
Congratulations @NSaina on a legendary career that put Indian badminton on the world stage. Wishing you a happy, fulfilling and well-deserved retirement. India is proud. 🇮🇳🏸
— Virat Kohli (@imVkohli) January 23, 2026
खैर, विराट कोहली की बात करें तो वह टी20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वनडे फॉर्मेट में ही भारत के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2025 के बाद उन्होंने भारत के लिए तीन वनडे सीरीज खेली हैं और इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुरुआत में दो बार शून्य पर आउट होने के बावजूद कोहली ने आखिरी मैच में अर्धशतक लगाकर वापसी की। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने दो लगातार शतक और एक अर्धशतक जड़ा, जिससे उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया, हालांकि भारत सीरीज 1-2 से हार गया।
अब तक विराट कोहली ने टेस्ट में 9230 रन, वनडे में 14797 रन और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4188 रन बनाए हैं। उनके नाम कुल 85 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। कोहली के 14 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने की उम्मीद है।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

