
IND vs SL (Photo Source: Getty Images)
श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के दोनों मैचों में विराट कोहली LBW आउट हुए हैं। दोनों ही मैच में विराट कोहली को शुरुआत मिली है, लेकिन वो उसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए हैं। इसी बीच विराट कोहली के इन दोनों मैचों में आउट होने के तरीके को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा बयान दिया है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने दावा किया कि विराट कोहली ने प्रैक्टिस अच्छी तरह नहीं की। बासित को लगता है कि शायद यही एकमात्र कारण है कि उनके जैसे अनुभवी खिलाड़ी को लगातार दो बार LBW आउट होना पड़ा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों का स्पिनरों के खिलाफ LBW आउट होना समझ में आता है, लेकिन कोहली जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी के लिए यह समझ से परे है।
विराट कोहली को लेकर बासित अली ने दिया बड़ा बयान
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “विराट कोहली जैसे महान बल्लेबाज, जो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं, दो बार LBW आउट हो चुके हैं। अगर ऐसा अय्यर या दुबे के साथ होता है तो यह समझ में आता है, लेकिन विराट कोहली तो विराट कोहली हैं। इसका मतलब है कि उन्होंने अभ्यास सही नहीं किया है।”
विराट कोहली पहले वनडे मैच में 24 रन बनाकर वानिंदु हसरंगा की गेंद पर LBW आउट हो गए थे और अगले मैच में वे जेफरी वेंडरसे की गेंद पर LBW आउट होकर पवेलियन लौटे। दूसरे मैच में वे महज 14 रन ही बना सके। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि विराट कोहली ही नहीं, बल्कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने भी वनडे सीरीज के लिए पर्याप्त अभ्यास नहीं किया है।
उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं लगा कि ये वो बैटिंग लाइनअप है, जो दुनिया पर राज करती है। मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शायद अभ्यास भी नहीं किया है। ये लोग बिना अभ्यास के आए हैं।”
यहाँ देखे:- Vinod Kambli Viral Video: जिंदगी-मौत से जूझ रहे हैं विनोद कांबली, वीडियो देख
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

