
Hugh Jackman (Image Credit- Twitter X)
हाॅलीवुड सुपरस्टार और वाॅल्वोरीन फेम ह्यू जैकमैन (Hugh Jackman) ने अपने पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर को चुना है। हालांकि, जब उन्होंने अपने फेवरेट भारतीय क्रिकेटर को चुना तो फैंस को हैरानी हुई ये पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली नहीं बल्कि कोई और है।
ये खिलाड़ी है Hugh Jackman का फेवरेट क्रिकेटर
बता दें कि एक्स मैन फिल्म सीरीज और वाॅल्वोरीन के जरिए लाइमलाइट में आने वाले Hugh Jackman ने हाल में ही मार्वल इंडिया (Marvel India) के साथ एक इंटरव्यू किया है और इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने फेवरेट इंडियन क्रिकेटर का नाम बताया है। बता दें कि इस इंटरव्यू में ह्यू जैकमैन ने कहा- इस वक्त मेरे फेवरेट क्रिकेटर रोहित हैं।
देखें ह्यू जैकमैन का यह इंटरव्यू
A post shared by Marvel India (@marvel_india)
दूसरी ओर, ह्यू जैकमैन की नई फिल्म Deadpool & Wolverine 26 जुलाई को भारत में रिलीज होने वाली है, जिसके प्रोमोशन के लिए वह भारत आए हुए हैं। यह फिल्म भारत में इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने वाली है।
रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप
गौरतलब है कि हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड को अपने नाम किया था। 29 जून को हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर, कुल दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्राॅफी को अपने नाम किया था।
तो वहीं इस टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम करने के बाद भारत ने 11 साल से चले आ रहे, आईसीसी ट्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को भी खत्म किया। रोहित से पहले टीम इंडिया ने साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन को जीतकर अपने नाम किया था। साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया था।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

