Skip to main content

ताजा खबर

विराट कोहली के साथ मेरा रिलेशन वैसा ही है जैसा 10-15 साल पहले था: पीयूष चावला

Piyush Chawla, Virat Kohli and MS Dhoni. (Photo Source: Getty Images)

पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने कहा है कि विराट कोहली के साथ अभी भी उनका रिलेशन और दोस्ती वैसी ही है जैसी 10 से 15 साल पहले थी। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे विराट कोहली से वो पहले बातचीत करते थे उसी तरीके से अभी भी करते हैं।

पीयूष चावला ने यह बयान तब दिया है जब अमित मिश्रा ने कहा कि पैसा और ताकत आने के बाद विराट कोहली एक इंसान के रूप में काफी बदल गए हैं। अमित मिश्रा ने यह चीज शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में कही थी की भारतीय टीम के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा इंसान के रूप में वैसे ही रहे हैं लेकिन कोहली के अंदर काफी बदलाव आ गया है।

बता दें, विराट कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है और उनका प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली ने भारत की ओर से कई महत्वपूर्ण मैच में शानदार बल्लेबाजी की है।

पीयूष चावला ने इसी पॉडकास्ट में कहा कि, ‘हमने जूनियर क्रिकेट साथ में खेला है। यही नहीं आज भी अगर हम दोनों पहले जैसी ही मुलाकात करते हैं। अगर मुझे विराट से कुछ बोलना होता है तो मैं उसी तरीके से बोलता हूं जैसे पहले बात किया करता था। सबकी अपनी-अपनी सोच होती है लेकिन मेरा रिलेशन विराट के साथ वैसा ही है जैसा 10-15 साल पहले था।’

रोहित और कोहली के खिलाफ गेंदबाजी को लेकर पीयूष चावला ने दिया बड़ा बयान

पीयूष चावला को भारत की ओर से अंतिम बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए 2012 में देखा गया था। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को काफी बार गेंदबाजी की है।

इसी को लेकर पीयूष चावला ने आगे कहा कि, ‘मैंने दोनों ही खिलाड़ियों को कुछ बार आउट किया है लेकिन उन दोनों ने मेरे खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इसमें कोई भी तुलना नहीं की जा सकती है दोनों के पास ही अपना क्लास है। अच्छी गेंदों में विराट कोहली एक रन लेंगे और बीच-बीच में बड़े शॉट्स भी खेलेंगे। रोहित शर्मा भी खराब गेंदों के खिलाफ तगड़ा प्रहार करेंगे। दोनों के पास अपना क्लास है और वो अपनी तरीके से ही बल्लेबाजी करते हैं।’

আরো ताजा खबर

पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे

Pakistan T20 World Cup 2026 (Image credit Twitter – X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप 2026 बहिष्कार के बहाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।...

सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

Salman Ali Agha (Image credit Twitter – X) पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने मीडिया से अपील की है कि बाबर आजम को लेकर सवाल करना बंद करें और...

29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (Image credit Twitter – X) 1. ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर रोमांच अभी...

ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप

T20 World Cup 2026 (Image credit Twitter – X) T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर रोमांच अभी से चरम पर है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में यह टूर्नामेंट...