
Virat Kohli and Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)
न्यू साउथ वेल्स के कोच ग्रेड शेफर्ड ने मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के विराट कोहली और Sam Kontas के बीच हुई भिड़ंत को लेकर अपना पक्ष रखा। बता दें कि, इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज की।
हालांकि मैच के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली जानबूझकर Sam Kontas से भिड़ गए थे। तमाम लोगों को विराट कोहली का यह व्यवहार काफी बुरा लगा। आईसीसी ने भी विराट कोहली के ऊपर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया और 1 डिमेरिट पॉइंट भी काटा।
ग्रेड शेफर्ड जिन्होंने शेफील्ड शील्ड में Sam Kontas को कोच किया है उन्होंने Sen Morning में कहा कि, ‘विराट कोहली का यह बहुत ही निराशाजनक व्यवहार है और भारतीय खिलाड़ी के ऊपर और भी जुर्माना लगाया जाना चाहिए। जसप्रीत बुमराह के साथ हुई भिड़ंत में पूरी टीम युवा खिलाड़ी के ऊपर आक्रामक तरीके से चढ़ गई थी। मुझे ऐसा लगता है कि श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में Sam Kontas इसको जरूर देखेंगे।
Sam Kontas की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने आक्रामक तरीके से शॉट्स खेले। उनकी अभी शुरुआत है और मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में युवा खिलाड़ी और भी अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे।’
यह भी पढ़े:- “ये शायद मेरी गलती थी….” सैम कोंटास ने क्यों मांगी जसप्रीत बुमराह से माफी!
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की
टीम इंडिया का प्रदर्शन इस पूरी टेस्ट सीरीज में काफी खराब रहा। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने किया। यही नहीं इस जीत के साथ मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
अब उन्हें फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है। हालांकि इस फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है। Sam Kontas आगामी टेस्ट सीरीज में भी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।
“This article is sourced from CricTracker’s feed”
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में फेल होने के बाद, सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम
‘हम हर तरह से तैयार हैं’ T20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका को लेकर बोले जेपी डुमिनी
पाकिस्तान के पास T20 वर्ल्ड कप 2026 बायकॉट करने का हौसला नहीं: अजिंक्य रहाणे
सलमान अली आघा का बड़ा बयान, कहा बाबर आजम को अकेला छोड़ो और बल्लेबाजी करने दो

