
Virat Kohli (Photo Source: Getty Images)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। विराट के खराब फॉर्म का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, इस वर्ल्ड कप में वो दो बार डक पर आउट हो चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच में फ्लॉप रहे। विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पांच गेंद खेलने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल सके।
बतौर ओपनर उतरे कोहली को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई। दरअसल रन की तलाश में विराट कोहली ने एक पुल शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन वह गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसे में गेंद मिडविकेट की दिशा में खड़ी हो गई। टिम डेविड ने मिड विकेट की तरफ दौड़कर शानदार कैच पकड़ा।
इस टी-20 वर्ल्ड कप में दो बार डक पर आउट हो चुके हैं कोहली
कोहली के साथ जो कभी नहीं हुआ, वो इस टी-20 वर्ल्ड कप में उनके साथ दो-दो बार हो चुका है। दरअसल, कोहली 2012 से 2022 तक टी20 वर्ल्ड कप में कभी शून्य पर आउट नहीं हुए। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में वह दो बार जीरो पर पवेलियन लौटे। कोहली अमेरिका मैच में गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए थे। उन्होंने साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है।
कोहली टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में दो बार शून्य पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले ऐसा पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ हुआ। नेहरा 2010 में दो बार बिना खाता खोले आउट हुए थे। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कोहली जारी टूर्नामेंट में फॉर्म में नहीं दिखे हैं। उनका ये खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।
इस वर्ल्ड कप की छह पारियों में 11.00 की औसत और 100.00 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 66 रन बनाए हैं। कोहली का हाईएस्ट स्कोर 28 गेंदों में 37 रन है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 मैच में बनाया था। कोहली ने आईपीएल 2024 में सलामी बल्लेबाज के रूप में दमदार बल्लेबाजी की थी। ऐसे में उन्हें इस वर्ल्ड कप में भी ओपनर के तौर पर उतारने का फैसाल किया गया लेकिन अभी तक छाप नहीं छोड़ पाए हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

