
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)
अनुभवी भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। खेले गए पांच टेस्ट मैचों में कोहली ने 23.75 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए। साथ ही पूरी सीरीज के दौरान वह 8 बार ऑफ साइड स्टंप गेंदबाजी के खिलाफ आउट हुए।
दूसरी ओर, अब कोहली की इस खराब फाॅर्म पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) में उनके पुराने साथी एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने बेहतरीन प्लान सुझाया है। डिविलियर्स का कहना है कि कोहली को BGT के बाद अपनी ऑफ-साइड समस्याओं से उबरने के लिए, हर गेंद पर दोबारा ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक लाइव शो में डिविलियर्स ने कहा- निसंदेह, वह इस समस्या से उबर सकते हैं। दुनिया के हर बल्लेबाज में कोई न कोई कमजोरी होती है। मेरे लिए यह सीधी गेंद थी, जो मेरे पैड पर लगती थी।
यहां तक कि अपने करियर के अंतिम पड़ाव में और अपने करियर के दौरान भी, मुझे मैदान पर जाकर रन बनाने के लिए आवश्यक सारा अनुभव प्राप्त हुआ। मुझे इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज याद है। मैंने अच्छी शुरुआत की और डरबन में रन बनाए, सब कुछ शानदार था। लेकिन फिर नई गेंद से जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ मेरे पैड पर बहुत बार गेंदें लगी।
मुझे लगता है कि विराट के साथ, वह मैदान पर लड़ाई में शामिल हो जाते हैं। यह उनकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है और यह कमजोरी भी हो सकती है। इस सीरीज के दौरान, हमने उन्हें कुछ खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत लड़ाई करते देखा, भीड़ भी उनके पीछे पड़ गई थी। विराट को लड़ाई पसंद है, लेकिन जब आप अपनी फॉर्म में नहीं होते, तो उससे छुटकारा पाना ही सबसे अच्छा है।
एक बल्लेबाज के रूप में आपको रीसेट करना है, और हर गेंद के बाद पिछली घटना को भूल जाना ही बेहतर है। कोहली की कुशलता, अनुभव और महानता कोई मुद्दा नहीं है। यह केवल हर एक गेंद के बाद, दोबारा फोकस करने के बारे में है।
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी

