
Virat Kohli (Pic Source-X)
12 अगस्त 2024 की सुबह एक खबर बहुत तेजी से वायरल हुई। इस खबर में ये कहा गया था कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी करने के लिए आने वाले दिनों में दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। लेकिन कुछ ही घंटों के बाद फिर से एक मीडिया रिपोर्ट आई, जिसमें ये कहा गया कि, विराट, रोहित, अश्विन और बुमराह को दलीप ट्रॉफी से आराम दिया जाएगा ये दोनों प्लेयर्स इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे।
इसी बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक 14 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट का कनेक्शन दलीप ट्रॉफी से है। बता दें कि श्रीलंका दौरा समाप्त होने के बाद भारतीय खिलाड़ी 43 दिनों के लंबे ब्रेक पर हैं। भारत को अब अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है, जो 19 सितंबर को शुरू होगी। भारत और बांग्लादेश दो टेस्ट के अलावा तीन टी-20 मैचों में आमने-सामने होंगे।
आखिरी बार 2010 में दलीप ट्रॉफी खेले थे विराट कोहली
कोहली आखिरी बार दलीप ट्रॉफी में साल 2010 में खेले थे। कोहली ने तब सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर इस संबंध में एक छोटी सी पोस्ट शेयर की थी। कोहली ने लिखा था, ”दुलीप ट्रॉफी के लिए मुझे शुभकामनाएं दें।” कोहली के जब 14 साल बाद दलीप ट्रॉफी में खेलने की चर्चा है तो यह पोस्ट फिर से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है।
Wish me luck for Duleep Trophy …..
— Virat Kohli (@imVkohli) January 25, 2010
गौरतलब है कि कोहली के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज भूलने योग्य रहा। वह तीन मैचों में महज 58 रन ही बना सके। भारत को तीन मैचों की सीरीज में 0-2 से हार का मुंह देखना पड़ा। सीरीज का पहला मैच टाई हो गया था। हालांकि, कोहली अगर दलीप ट्रॉफी में उतरते हैं तो बांग्लादेश सीरीज से पहले फॉर्म में वापसी करने का सुनहरा मौका होगा। लेकिन वो खेलेंगे या नहीं इसको लेकर कुछ भी निश्चित नहीं है।
बता दें कि दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 5 सितंबर से शुरू होगा, जिसे बीसीसीआई ने अनंतपुर की जगह बेंगलुरू में कराने का फैसला किया है। दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के दो सेट के मैच आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में होने थे लेकिन अब उनमें से एक को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कराया जाएगा जिससे प्लेयर्स को कोई असुविधा न हो।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

