
Virat Kohli fight with Asitha Fernando (Source X)
Virat Kohli fight with Asitha Fernando: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भी भारतीय टीम का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिला है। श्रीलंका द्वारा दिए 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की पारी महज 138 रनों पर ही खत्म हो गई। इसके साथ ही भारतीय टीम यह मैच 110 रनों से हार गई है और सीरीज में भी टीम इंडिया को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच इस मैच के बाद विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपनी आक्रामकता के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर खेलते समय उनकी आक्रामकता देखते ही बनती है। लेकिन इस बार श्रीलंकाई गेंदबाज ने वो आक्रामकता दिखाने की कोशिश की और विराट से कुछ कहते नजर आए हैं। दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
विराट कोहली और असिथा फर्नांडो के बीच क्यों हुआ झगड़ा?
हुआ यूं कि भारतीय टीम 249 रनों का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी। विराट कोहली 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे जबकि भारतीय टीम का स्कोर 1 विकेट पर 41 रन था। उस वक्त श्रीलंका की ओर से पांचवां ओवर फेंकने के लिए असिथा गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की आखिरी गेंद पर विराट ने गेंद को डिफेंस किया। तभी असिथा फर्नांडो ने विराट से कुछ कहा, और यह सुनते ही विराट ने भी उन्हें कड़ा जवाब दिया। वहीं, रोहित शर्मा उनके साथ खड़े यह सब देखते रहे।
Lafda between Virat Kohli and Asita Fernando 💀
Vintage charged up kohli is back ⚡ pic.twitter.com/hLi2puH3PU
— KohliSensual (@KohliSensual06) August 7, 2024
इस सीरीज के लिए श्रीलंका में खेलने आने से पहले विराट का रिकॉर्ड श्रीलंका में काफी मजबूत था। लेकिन इस सीरीज में वह अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। कोलंबो में दमदार रिकॉर्ड रखने वाले विराट कोहली तीनों मैचों में 30 रन का निजी आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। विराट इस सीरीज में 24 रन बना सके। दूसरे मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में विराट ने 23 रन बनाए। सीरीज के आखिरी मैच में विराट महज 20 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे।
यहाँ देखे:- When Will India Play Next Match: कब और कहां होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला? जानिए यहां
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

